1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 10:23:54 AM IST
मद्य निषेध सिपाही के कुल 1685 पदों पर भर्ती - फ़ोटो GOOGLE
Madhya Nishedh Sipahi recruitment 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (SSC) अब मद्य निषेध सिपाही के कुल 1685 पदों पर भर्ती प्रक्रिया संचालित करेगा। पहले विज्ञापन संख्या 03/2025 के तहत 1603 पदों के लिए बहाली निकाली गई थी, जिसमें अब 82 नए पद शामिल किए गए हैं। इन अतिरिक्त पदों को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग से मिली अधियाचना के आधार पर जोड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, पर्षद ने 26 सितंबर 2025 को कक्षपाल के 2417 पदों, मद्य निषेध सिपाही के 1603 पदों और चलंत दस्ता सिपाही के 108 पदों के लिए बहाली का विज्ञापन प्रकाशित किया था। इन पदों के लिए 06 अक्टूबर 2025 से 05 नवंबर 2025 तक आवेदन स्वीकार किए गए।
चूंकि इन पदों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुई है, इसलिए पर्षद ने नई अधियाचना के तहत 82 पदों को पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में जोड़ दिया है। इससे अब मद्य निषेध सिपाही भर्ती में कुल 1685 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
पर्षद ने बताया कि यह कदम भर्ती प्रक्रिया को और व्यापक बनाने और आवश्यक पदों की संख्या पूरी करने के लिए उठाया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पर्षद की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट और परीक्षा संबंधी जानकारी नियमित रूप से देखें।