ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत

1 September Financial Changes: आज से बदल जायेंगे कई नियम, जानें… आपकी जेब और प्लानिंग पर होगा कितना असर?

1 September Financial Changes: हर महीने की तरह सितंबर के महीने में भी बैंक, सरकार और वित्तीय संस्थान के द्वारा कई अहम बदलाव लागू करने जा रही है, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 09:04:13 AM IST

1 September Financial Changes: आज से बदल जायेंगे कई नियम, जानें… आपकी जेब और प्लानिंग पर होगा कितना असर?

- फ़ोटो GOOGLE

1 September Financial Changes: हर महीने की तरह सितंबर के महीने में भी बैंक, सरकार और वित्तीय संस्थान के द्वारा कई अहम बदलाव लागू करने जा रही है, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर  पड़ने वाला है.सितंबर का महीना शुरू हो चूका है और महीने की पहली तारीख से कुछ ऐसे बदलाव हुए है  जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. आइए इन बदलाव पर एक नजर डालते हैं- 


ITR फाइल करने की डेडलाइन से जुड़ा बदलाव 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस साल रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है. इससे टैक्सपेयर्स को अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पूरे 46 दिन एक्स्ट्रा मिल गए. यह राहत उन टैक्सपेयर्स को दी गई, जिन टैक्सपेयर्स के खातों का ऑडिट जरूरी होता है, उन्हें 31 अक्टूबर, 2025 से पहले अपना आईटीआर दाखिल करना होगा. 


केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए UPS डेडलाइन में बदलाव

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को चुनने के लिए 30 सितंबर तक का ही समय है. NPS से UPS में स्विच करने की पहले डेडलाइन 30 जून थी, लेकिन कर्मचारियों के रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे 90 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया. UPS, NPS के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई एक पेंशन सिस्टम है. 


पोस्ट ऑफिस से जुड़े बदलाव

डाक विभाग (DoP) ने रजिस्टर्ड पोस्ट को अब स्पीड पोस्ट में मिलाने का फैसला लिया है इसलिए  सितंबर से अगर आप देश के भीतर भारतीय डाक के जरिए कोई भी रजिस्टर्ड पोस्ट भेजते हैं, तो उसकी डिलीवरी स्पीड पोस्ट के ही जरिए होगी. यानी कि अब रजिस्टर्ड पोस्ट की अलग से सर्विस नहीं रहेगी, सभी स्पीड पोस्ट की कैटेगरी में आएंगे. 


क्रेडिट कार्ड के नियमों से जुड़ा बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव करने का फैसला लिया है. बैंक ने अपने कुछ कार्ड्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट प्रोग्राम में बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ अब ऐसे कार्ड होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट और  मर्चेंट्स प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा.


आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने से जुड़ा बदलाव

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त में आधार अपडेट कराने की सुविधा को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब लोग 14 सितंबर 2024 तक अपना आधार फ्री में अपडेट करा सकेंगे. इसके लिए पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज UIDAI की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे. UIDAI का कहना है कि समय-समय पर आधार को अपडेट करते रहना जरूरी है ताकि जनसांख्यिकीय जानकारी सही रहे. 


स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े बदलाव

इंडियन बैंक और IDBI जैसे बैंक मौजूदा समय में कुछ स्पेशल एफडी स्कीम्स चला रहे हैं. इंडियन बैंक की 444-दिन और 555-दिन की स्कीम्स में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 है. इसी तरह से IDBI बैंक की 444-दिन, 555-दिन और 700-दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश करने की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर है.