सीतामढ़ी को जनकपुर बता बैठे मंत्री मंगल पांडेय, सोशल मीडिया पर घिरे, 7 घंटे बाद किया सुधार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली को लेकर सोशल मीडिया पर भारी किरकिरी झेलनी पड़ी। पहले उन्होंने इसे नेपाल के जनकपुर में बताया, लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर सुधार किया।

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sun, 22 Jun 2025 10:55:48 PM IST

bihar

सोशल मीडिया पर भारी किरकिरी - फ़ोटो google

PATNA: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीता की जन्मस्थली का शायद ज्ञान नहीं है। उन्होंने सीतामढ़ी की जगह नेपाल के जनकपुर स्थित पुनौरा धाम होने का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। 7 घंटे तक यह पोस्ट एक्स पर लगा हुआ था। शायद किसी ने मंत्री जी को यह बात बतायी कि उन्होंने यह गलती कर दी है। जिसके बाद इस पोस्ट को तुरंत हटा लिया गया। जिसके बाद इसे दुबारा लिखा गया और इस बार पुनौरा धाम नेपाल के जनकपुर की बजाय सीतामढ़ी में होने की बात कही गयी। 


पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि "विकास के साथ विरासत, जनकपुर की पुण्य भूमि पुनौरा धाम में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर। यह केवल मंदिर का निर्माण नहीं, हमारी आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का पुनर्जन्म है। बिहार अब अपने वैभवशाली अतीत को वर्तमान में जीवंत कर एक नई पहचान की ओर अग्रसर है।" 


जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पता चला कि उन्होंने सीतामढ़ी की जगह जनकपुर लिख दिया है तो उन्होंने पुराने पोस्ट को डिलिट करने के बाद दोबारा पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि "विकास के साथ विरासत। सीतामढ़ी की पुण्य भूमि पुनौरा धाम में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर। यह केवल मंदिर का निर्माण नहीं, हमारी आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का पुनर्जन्म है। बिहार अब अपने वैभवशाली अतीत को वर्तमान में जीवंत कर, एक नई पहचान की ओर अग्रसर है।"

   

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक्स पर लिखा कि "मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।"