ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार ने इन सरकारी कर्मियों के मानदेय बढ़ाने का लिया फैसला, कुल इतने करोड़ रु होंगे खर्च,जानें.... Bihar Crime News: बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, पिस्टल की बट से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या Bihar News: बीवी की हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी ने हसुआ से काट लिया प्राइवेट पार्ट, आत्महत्या करने की भी कोशिश Bihar Cabinet Meeting: बिहार के इस मंदिर का 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' की तर्ज पर होगा विकास, सरकार ने लगाई मुहर, पर्यटन विभाग ने 50 नए पद पर होगी बहाली जमुई के कटौना-डाढा नदी पर 6.30 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, आजादी के बाद से ही लोग कर रहे थे मांग Builder In Bihar: पटना का यह बिल्डर होगा गिरफ्तार, RERA बिहार ने जारी किया अरेस्ट वारंट Bihar News: 25 फरवरी पटना आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PMCH के शताब्दी समारोह में करेंगी शिरकत Rahul Gandhi: 20 दिन में दूसरी बार बिहार दौरा, कल सुबह इतने बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी Bihar Land Survey : जमीन सर्वे में रैयतों को लेकर एक और नया अपडेट आया सामने, आप भी जानिए Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार ने दो डॉक्टरों को कर दिया बर्खास्त, वजह जानें.....

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के इस मंदिर का 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' की तर्ज पर होगा विकास, सरकार ने लगाई मुहर, पर्यटन विभाग ने 50 नए पद पर होगी बहाली

Bihar Cabinet Meeting 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' की तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर का विकास होगा. इसे लेकर मुख्य परामर्श की नियुक्ति की गई है. बिहार कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी.

bihar cabinet meeting, सोनपुर,हरिहरनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, nitish cabinet meeting, bihar samachar, today bihar news, बिहार कैबिनेट, नीतीश कैबिनेट मीटिंग

04-Feb-2025 07:20 PM

By Viveka Nand

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में जो घोषणाएं की थी, उस पर कैबिनेट से मुहर लगी है. सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी. साथ ही पर्यटन विकास निगम में 50 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है.

पर्यटन निगम में 50 नए पदों के सृजन की स्वीकृति  

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम में 50 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इसमें अभियंत्रण सेवा के 49 पद एवं भू अर्जन विशेषज्ञ पदाधिकारी का एक पद है.पर्यटन विकास निगम में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मुख्य अभियंता का एक पद होगा. अधीक्षण अभियंता एक, भू अर्जन विशेषज्ञ पदाधिकारी एक, कार्यपालक अभियंता 6, सहायक अभियंता 14, कनीय अभियंता 24, कनीय अभियंता विद्युत एक और कनीय अभियंता यांत्रिक के दो पद स्वीकृत किए गए हैं. 

काशी विश्ननाथ कॉरीडोर की तर्ज पर होगा विकास 

वहीं, सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का विकास होगा. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकास करने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विकास को लेकर मुख्य परामर्श की नियुक्ति की गई है.  एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट अहमदाबाद को इस काम के लिए चयन किया गया है. मंदिर में पर्यटकों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से मंदिर परिक्षेत्र को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है. 

दो चिकित्सक सेवा से बर्खास्त

 सदर अस्पताल जमुई के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर 27 जुलाई 2016 से लगातार अनुपस्थित रह रहे. इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गई. जिसमें आरोप प्रमाणित पाया गया.अब बिहार कैबिनेट ने डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है .वहीं सहरसा जिले के महिषी राजनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नागेंद्र नाथ भी 29 जून 2017 से लगातार अनुपस्थित थे. अब इन्हें सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है. बिहार कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी.

कैबिनेट की इस बैठक में  मुख्य रूप से सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में जिलेवार दौरा कर रहे हैं. हर जिले में सीएम की ओर से कई विकास योजना शुरू करने की घोषणा की जा रही है. आज की कैबिनेट की बैठक में उन्हीं एजेंडों पर मुहर लगी है. दरभंगा और पूर्णिया बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान मंदिर के विकास में 90 करोड़ 27 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।