राजा राममोहन राय को दलाल कहने वाले भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, कहा..हमसे गलती हो गई Bihar Assembly Election : फ्रेंडली फाइट में फंसा महागठबंधन, एनडीए ने सभी 11 सीटों पर मारी बाज़ी, जानिए किन सीटों पर कांग्रेस–राजद का हुआ भारी नुकसान Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू BRLPS admit card: BRLPS ने आउट किया एडमिट कार्ड, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड; इस दिन से है परीक्षा Chakai Election Pattern : 58 साल से नहीं टूटा चकाई विधानसभा का तिलिस्म, हर बार बदलता है विधायक लेकिन दो ही परिवार रखते हैं सत्ता की चाबी Gita Oath in Court: गवाहों को गीता की कसम क्यों दिलाई जाती है, रामायण की क्यों नहीं? जानिए चौंकाने वाली वजह Bihar News: विजय बाबू...सम्राट चौधरी बनेंगे 'बड़ा आदमी', अमित शाह के सार्वजनिक ऐलान के बाद भी फेरबदल संभव है क्या...? Illegal Mining : नालंदा में अवैध खनन व शराब माफिया की फायरिंग से हड़कंप, उत्पाद विभाग की टीम पर हमला; पुलिस का बड़ा अभियान शुरू Bihar Politics: लालू के घर मचे बवाल पर बोले चिराग, कहा- "घर में एकता रहने पर ही जीती जा सकती है बाहरी जंग; तेजस्वी को लेकर भी दिया यह जवाब"
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 04 Feb 2025 07:20:41 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में जो घोषणाएं की थी, उस पर कैबिनेट से मुहर लगी है. सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी. साथ ही पर्यटन विकास निगम में 50 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है.
पर्यटन निगम में 50 नए पदों के सृजन की स्वीकृति
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम में 50 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इसमें अभियंत्रण सेवा के 49 पद एवं भू अर्जन विशेषज्ञ पदाधिकारी का एक पद है.पर्यटन विकास निगम में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मुख्य अभियंता का एक पद होगा. अधीक्षण अभियंता एक, भू अर्जन विशेषज्ञ पदाधिकारी एक, कार्यपालक अभियंता 6, सहायक अभियंता 14, कनीय अभियंता 24, कनीय अभियंता विद्युत एक और कनीय अभियंता यांत्रिक के दो पद स्वीकृत किए गए हैं.
काशी विश्ननाथ कॉरीडोर की तर्ज पर होगा विकास
वहीं, सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का विकास होगा. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकास करने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विकास को लेकर मुख्य परामर्श की नियुक्ति की गई है. एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट अहमदाबाद को इस काम के लिए चयन किया गया है. मंदिर में पर्यटकों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से मंदिर परिक्षेत्र को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है.
दो चिकित्सक सेवा से बर्खास्त
सदर अस्पताल जमुई के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर 27 जुलाई 2016 से लगातार अनुपस्थित रह रहे. इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गई. जिसमें आरोप प्रमाणित पाया गया.अब बिहार कैबिनेट ने डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है .वहीं सहरसा जिले के महिषी राजनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नागेंद्र नाथ भी 29 जून 2017 से लगातार अनुपस्थित थे. अब इन्हें सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है. बिहार कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी.
कैबिनेट की इस बैठक में मुख्य रूप से सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में जिलेवार दौरा कर रहे हैं. हर जिले में सीएम की ओर से कई विकास योजना शुरू करने की घोषणा की जा रही है. आज की कैबिनेट की बैठक में उन्हीं एजेंडों पर मुहर लगी है. दरभंगा और पूर्णिया बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान मंदिर के विकास में 90 करोड़ 27 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।