Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला Bihar News: नीतीश कुमार ने 90 से अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय किए...5-6 विधायकों को बेटिकट करने की तैयारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 17 Feb 2025 07:33:45 PM IST
अधिकारियों को मिला सम्मान - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले गुड समेरिटन एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया है। परिवहन विभाग की ओर से राज्य स्तर पर सोमवार को अधिवेशन भवन में सड़क सुरक्षा अभियान-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष यूसी मिश्रा, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सुधांशु कुमार एवं राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार की उपस्थिति में किया।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आधारित सुगम, सुलभ एवं सुरक्षित परिवहन पर डॉक्यूमेंट्री की प्रस्तुति की गई। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से परिवहन विभाग, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् एवं संबंधित पणधारी विभागों द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों को दिखाया गया है। कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग द्वारा प्रकाशित सड़क सुरक्षा जागरूकतायुक्त डायरी का लोकापर्ण किया गया। इसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों और प्रावधानों को समेकित किया गया है।
अधिवेशन भवन में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के प्रारंभ में सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया। मंचासीन अतिथि, सभी पदाधिकारी एवं अन्य सभी लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने एवं साथ ही दूसरे को प्रेरित करने और दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की मदद करने में हमेशा अग्रसर रहते हुए एक स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का शपथ लिया।
परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए परिवहन विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति से जुड़ा मामला है। सभी की जिम्मेवारी बनती है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाएं। राज्य सरकार सड़क दुर्घटना एवं दुर्घटना के फलस्वरुप मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। सभी के संयुक्त प्रयास से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी।
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा की दिशा में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेवारी है। खुद सतर्क रहें एवं दूसरे को भी सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करें। उन्होंने परिवहन सचिव को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा का शपथ सरकारी सेवकों को अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि उनके परिवार एवं रिश्तेदार भी सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील एवं सतर्क हो सके।
डीजीपी विनय कुमार ने कहा सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात थानों का सृजन प्रत्येक जिलों में किया गया है। 2013 से अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात का पद सृजित किये जाने का प्रयास किया जा रहा था जो लगभग 5 साल पूर्व इसे पूर्ण कर लिया गया है।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक रुप से जिलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। परिवहन तथा पुलिस के प्रवर्तन तंत्रों द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग सुरक्षित परिवहन सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रहा है। यातायात उल्लघंनकर्ताओं पर नजर रखने के लिए मोनेटरिंग सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। जिलों में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।
सड़क दुर्घटना पीड़ित एवं उनके आश्रितों को मुआवजा भुगतान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल, एसडीओ शेरघाटी सारा अशरफ को सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा एवं यातायात के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी, अरवल डॉ इनामुलहक, एसपी, वैशाली ललित मोहन शर्मा एवं जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही परिवहन एवं सड़क सुरक्षा जागरुकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई एवं ईएसआई को सम्मानित किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों को मदद करने वाले को गुड सेमेरिटन एवं अन्य क्षेत्रों में मानवीय कार्य करने वाले को भी सम्मानित किया गया।