वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड! महिला सहकर्मी के बालों को देख 'ये रेश्मी जुल्फें' गाने लगा युवक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Commonwealth Games 2030: खेल मंत्रालय का बड़ा दावा, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है भारत
17-Feb-2025 07:52 PM
By FIRST BIHAR
Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ करीब-करीब सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। रेलवे ने तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
1. गाड़ी सं. 03505/03506 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03505 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 18.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
2. गाड़ी सं. 03561/03562 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03561 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03562 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 03105/03106 सियालदह-टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल- गाड़ी सं. 03105 सियालदह-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को सियालदह से 08.10 बजे खुलकर 12.37 बजे धनबाद, 13.07 बजे नेसुब गोमो, 13.27 बजे पारसनाथ, 13.50 बजे हजारीबाग रोड, 14.30 बजे कोडरमा, 15.45 बजे गया, 16.45 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.07 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.25 बजे सासाराम, 18.08 बजे भभुआ रोड, 18.28 बजे चंदौली मझवार, 19.45 बजे डीडीयू एवं 23.10 बजे प्रयागराज जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03106 टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.33 बजे चंदौली मझवार, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम, 02.00 डेहरी ऑन सोल, 20.20 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 03.20 बजे गया, 04.20 बजे कोडरमा, 05.00 बजे हजारीबाग रोड, 05.25 बजे पारसनाथ, 05.48 बजे नेसुब गोमो, 06.30 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.00 बजे सियालदह पहुंचेगी।