ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें

Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए 12.18 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। जिससे इलाके का कायाकल्प होगा। बरसात से पहले सड़कों को बनाया जाएगा। यहां के लोगों को जाम और जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।

BIHAR

11-Feb-2025 09:31 PM

Bihar News: पटना के ट्रांसपोर्ट नगर की जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सड़कों का काम बरसात से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इस इलाके में नई सड़क बनने के बाद बारिश के मौसम में लगने वाले जलजमाव से लोगों को निजात मिल पाएगा। इस बात की जानकारी नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने दी। कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। हर जिले के कोने-कोने में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।


मंत्री नितिन नवीन ने आज 1.7 km लंबी सड़क के निर्माण के लिए 12.18 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस इलाके में सड़कों का निर्माण होने से यहां रहने वाले लाखों लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी और जाम से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि पटना के कंकड़बाग स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना 90 के दशक में हुई थी। आज यह पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां वाहन आते और जाते हैं। 


ट्रकों और बसों सहित भारी वाहनों के कारण यहां की सड़कें काफी जर्जर हो चुकी है। जिस पर आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो यहां की स्थिति और भयावह हो जाती है। यहां के कारोबारी जर्जर सड़कों की शिकायत बार-बार उठाते रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों को बनाने के लिए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स और बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन ने भी सरकार से अनुरोध किया था।


 इनकी शिकायत के बाद पटना नगर निगम ने इस समस्या के समाधान के लिए विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे आखिरकार आज मंजूरी मिल ही गई। अब इस इलाके का कायाकल्प होगा। इस इलाके की सड़कों को बनाने के लिए 12.18 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है। इस राशि से यहां PCC सड़क का निर्माण होगा। 


जिससे यहां के कारोबारियों को तो फायदा होगा ही लोगों को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी। अब विभाग इस योजना पर बहुत जल्द काम शुरू करेगी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बारिश से पहले इलाके में सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा। जिससे यहां के लोगों की परेशानियां कम होगी और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।