PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में लापरवाही, 413 लाभुकों ने अब तक नहीं बनाए घर; सरकार करेगी राशि की वसूली Bihar Crime News: प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम, सनकी पिता ने 16 दिन के बेटे की गला दबाकर की हत्या, शव को मिट्टी में दफनाया Bihar Crime News: प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम, सनकी पिता ने 16 दिन के बेटे की गला दबाकर की हत्या, शव को मिट्टी में दफनाया BIHAR NEWS : बिहार में इस समय हर वीकेंड खेली जाती थी अजीब तरह की 'होली', पढ़िए वह कहानी जिसे जानकार आप भी रह जाएंगे दंग Premanand Maharaj: ये आदतें नष्ट कर सकती हैं जीवन की शांति, प्रेमानंद महाराज ने बताया किन गलतियों से बचना जरूरी Bihar Crime News: अलर्ट हो जाइए.. बिहार में साइबर अपराधियों के लिए बड़ा टूल बना 125 यूनिट फ्री बिजली, लोगों को ऐसे बना रहे शिकार Bihar Crime News: अलर्ट हो जाइए.. बिहार में साइबर अपराधियों के लिए बड़ा टूल बना 125 यूनिट फ्री बिजली, लोगों को ऐसे बना रहे शिकार TEACHER NEWS : फर्जी डिग्री पर बन गए टीचर , अब सरकार ने लिया एक्शन, पैसे भी करने होंगे वापस Family Five Members Death: मर्डर या सुसाइड? एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमयी मौत से हड़कंप Family Five Members Death: मर्डर या सुसाइड? एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमयी मौत से हड़कंप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 12:43:37 PM IST
motion coaching - फ़ोटो file photo
Motion coaching : बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर कोचिंग माफिया के काले कारनामों को छात्रों ने उजागर किया है। राजधानी में अपने बेहतर कल का सपना लेकर आने वाले छात्र-छात्राओं से 'मोशन नाम' ने कोचिंग सेंटर ने बड़ी ठगी हैं। पहले तो यह कोचिंग सेंटर बच्चों से अच्छी पढ़ाई के नाम पर लाखों रुपए फ़ीस वसूले लेकिन हफ्ता नहीं गुजरा की इसकी रंगत सामने आ गई कि आखिरकार यह बदनाम कोचिंग सेंटर कैसे बच्चों के फ्यूचर से खिलवाड़ कर रहा है।
दरअसल, राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित एक मोशन कोचिंग संस्थान में गुरुवार को छात्रों ने जमकर हंगामा कर दिया। छात्रों ने कोचिंग प्रबंधन पर मनमानी करने और पढ़ाई में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। हंगामे के दौरान छात्रों और कोचिंग संचालक के बीच झड़प की नौबत आ गई। छात्रों का कहना है यह लोग हमारे माता-पिता से लाखों रुपए वसूल रहे हैं लेकिन पढाई बेहद ही घटिया अस्तर की दे रहे हैं। इतना ही नहीं जब इस बात की शिकायत की जाती है तो यह लोग छात्रों को धमकी भी देते हैं।
इतना ही नहीं इनके पास पुराने जो बेहतर फैकल्टी थे वह इनके पास से रवाना हो गए क्योंकियह संस्थान उनके साथ भी बेहतर तरीके से पेश नहीं आता था। ऐसे में यह नौशिए टीचर को बुला कर बच्चों के फ्यूचर से खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां जो बच्चें पढने आते हैं उनका मकसद देश के बड़े-बड़े संस्थानों में अपना नामांकन लेकर अपनी आगे की पढाई करनी होती है। लेकिन यह बदनाम कोचिंग मोशन उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है। इनके पास न तो किसी तरह का कोई संसाधन है और न बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की मंशा है। मोशन का सोच साफ़ है कि जितना अधिक हो सके उतना अधिक बच्चों को मानसिक और आर्थिक रूप से समस्या में डालना।
ऐसे में आज जब इन समस्या से उबकर छात्र आज कोचिंग के मनेजमेंट टीम के पास पहुंचे तो कोचिंग संचालक की ओर से छात्रों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने तोड़फोड़ और पथराव भी कर दिया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एसके पुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
इधर इसको लेकर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि छात्रों और प्रबंधन के बीच विवाद की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराया और स्थिति सामान्य कराई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पटना का बदनाम कोचिंग मोशन का बड़ा खेल! पैसे लेने के बाद भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई नहीं दी जा रही। छात्रों ने विरोध किया तो कोचिंग संचालक ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची। #Patna #MotionCoaching #Students #EducationScam #Bihar #Police #Crime pic.twitter.com/JTzls9KQF4
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 21, 2025