Bihar Crime: दो इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी दोनों की तलाश लोकसभा चुनाव में BJP के “बड़े नेता” ने की थी गद्दारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खोला राज, पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा कराया था Bihar Politics: पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं..अब नीतीश नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 2025 में विदाई तय बिहार के इस इलाके के लिए बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिये पैसे, जल्द शुरू होगी उड़ान Prayagraj Mahakumbh: युवा चेतना ने प्रयागराज में बौद्धिक सत्र का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहे मौजूद दरभंगा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बांस और फीता लेकर जमीन घेरने पहुंच गये लोग Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, 10 इंच की दीवार को बदमाशों ने काटा घूसखोर हल्का कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार BJP के मंत्री का बड़ा बयान..शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता अब खुसुरफुसुर से काम नहीं चलेगा: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ये क्या बोल गये कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी
19-Feb-2025 08:12 AM
21 फरवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान राजधानी पटना को कई बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में मल्टी लेवल कार पार्किंग और कदमकुआं में मॉडल वेंडिंग जोन का उद्घाटन संभावित है। इसके साथ ही रूपसपुर नहर सर्विस रोड और अन्य सड़कों के चौड़ीकरण पर भी अहम फैसला लिया जाएगा।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक मौर्यालोक में दो हिस्सों में मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जहां 156 कारों की पार्किंग की सुविधा होगी। वाहनों की पार्किंग डॉली शटल सिस्टम से होगी, जिसमें मशीनों की मदद से एक के ऊपर एक वाहन पार्क किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर ऑटोमेटिक तरीके से उतारे जाएंगे। इस हाईटेक पार्किंग का निर्माण पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
पटना नगर निगम द्वारा कदमकुआं में 22 हजार वर्ग फीट में मॉडल वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है। यहां 200 वेंडरों को एक ही भवन में व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा 300 बाइक के लिए स्वचालित वाहन पार्किंग की सुविधा भी होगी, जिससे सड़क किनारे अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा।
पटना के यातायात को सुगम बनाने के लिए राजीव नगर और आनंदपुरी नाले को भरकर सड़क बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है। डीएम ने इन इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ इस परियोजना पर चर्चा की।
रूपसपुर नहर सर्विस रोड, रूपसपुर फ्लाईओवर और दानापुर अनुमंडल के विभिन्न इलाकों के चौड़ीकरण पर भी मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान निर्णय लिया जाएगा। दीघा, दानापुर और खगौल इलाके में राज्य सरकार के कई विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना की यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, सड़क किनारे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी और वेंडरों को व्यवस्थित जगह मिलेगी। अब इंतजार 21 फरवरी का है, जब सीएम इस बहुप्रतीक्षित योजना का उद्घाटन करेंगे!