1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Jun 2025 06:01:47 PM IST
बेहतर परफॉर्मेंस वाले को लालू देंगे टिकट - फ़ोटो REPORTER
PATNA: पटना के ज्ञान भवन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राज्य परिषद की बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल,अब्दुलबारी सिद्दिकी, रामचंद्र पूर्वे, सुनील सिंह, कांति सिंह ,अनीता देवी सहित राजद के कई नेता शामिल हुए। आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने 28 साल पूरा किया है। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हम प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर तेजस्वी ने लालू यादव से यह अपील किया कि मुझे उम्मीद है कि जगदानंद सिंह को राजद का राष्ट्रीय स्तर पर कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का बच्चा बच्चा कह रहा है..2005 से 2025 बहुत हुआ नीतीश..हमारे चाचा अचेतावस्था में हैं। नीतीश जी को बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं है। नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में भी नहीं जाते हैं। लेकिन जब एनडीए की बैठक होती है तब उसमें वो पहुंच जाते हैं। नीतीश कुमार को बस अपनी कुर्सी से मतलब है।
तेजस्वी ने कहा कि जब से हमलोग सरकार से हटें तबसे एक काम बता दें जो नीतीश जी ने किया है। सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार ने पगड़ी खुलवा दिया लेकिन अकल नहीं आई। भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को काम से मतलब नहीं है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी के बीच अलग कंपीटिशन चल रहा है। दिलीप जायसवाल दोनों को फेल कर चुके है। ये लोग कभी बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे। सम्राट चौधरी के पिता ने नीतीश जी को कितना गंदा-गंदा गाली दिया था, मैं बोल नहीं सकता।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी से जुटी हुई है। पीएम मोदी कल बिहार दौरे पर सीवान आ रहे हैं। वो 20 जून को बिहार के सिवान में 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बेरोजगारी मिटाने नहीं आ रहे।
तेजस्वी ने कहा कि आज मेरे सरकारी आवास के बाहर गोलियां चली। जहां कई मंत्रियों का आवास है। वीवीआईपी इलाके में सरेआम फायरिंग की जा रही है। बताइए क्या स्थिति बिहार का हो गया है। 2005 से पहले ऐसे होता था जी? पटना के एसएसपी तीन बार बद दिये गये। सबको पता है कि एसएसपी और डीएम कैसे बदला जाता है। डीके टैक्स (दीपक कुमार) जो नीतीश के प्रधान सचिव हैं उनके द्वारा यह सब किया जाता है।
तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमने घोषणा की है कि जब हमारी सरकार बिहार में बनेगी तब माई बहिन योजना के तहत हर महिलाओं को झारखंड की तर्ज पर 2500 रुपया महीना उनके खाते में देंगे। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना का लाभ हम देंगे। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप लोग फिल्ड में जाईए और इस योजना के बारे में लोगों को बताइए। हमारी हर योजनाओं का चुनाव प्रचार कीजिए। चुनाव से पहले जितना मेहनत करना है कर लीजिए। जिसका परफॉर्मेंस अच्छा होगा उसे लालू जी चुनाव लड़ने के लिए टिकट देंगे। यदि टिकट लेना है तो जनता बीच रहिए।