1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jun 2025 07:29:48 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो google
Patna News: राजधानी पटना से बिहटा होते हुए कोईलवर तक फोरलेन सड़क निर्माण की दिशा में बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जेपी गंगापथ परियोजना के तहत दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर पुल तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई कुल 36.65 किलोमीटर होगी। इस परियोजना में यात्रियों से टोल टैक्स की वसूली भी की जाएगी।
बिहार सरकार की यह पहली परियोजना होगी, जिसे हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) पर विकसित किया जाएगा। इस मॉडल में राज्य सरकार को शुरुआत में भू-अर्जन एवं अन्य मदों को छोड़कर केवल 40% लागत वहन करनी होगी, जबकि शेष 60% राशि निजी निर्माण एजेंसी लगाएगी। इसके बदले राज्य सरकार अगले 15 वर्षों तक टोल टैक्स और बजटीय प्रावधानों के माध्यम से भुगतान करेगी।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस सड़क का विस्तार दीघा से कोईलवर पुल तक किया जाएगा, जो दानापुर और शाहपुर जैसे प्रमुख इलाकों को जोड़ेगा। पश्चिमी छोर पर यह कोईलवर के पास सोन नदी पर बने पुल से जुड़ेगा और पूर्वी छोर पर यह जेपी गंगा पथ से दीघा के पास जुड़ेगा।
परियोजना के बारे में
कुल लंबाई: 36.65 किलोमीटर
एलिवेटेड रोड: 18 किलोमीटर
एट-ग्रेड रोड (जमीन पर): 17.65 किलोमीटर
फोर लेन सड़क: पूरे मार्ग में
कुल लागत: ₹5500 करोड़
योजना अवधि: निर्माण पूरा होने के बाद 15 वर्षों तक टोल संग्रह
यह सड़क राजधानी पटना को बिहटा और आरा जैसे प्रमुख नगरों से जोड़ने में एक वैकल्पिक और तीव्र मार्ग प्रदान करेगी। वर्तमान में पटना से बिहटा या आरा की यात्रा में घंटों का समय लगता है, जो इस सड़क के बनने के बाद घटकर 30 से 40 मिनट हो जाने की उम्मीद है।
परियोजना से क्या लाभ होगा?
यातायात जाम से राहत: शहर के अंदरूनी मार्गों पर भार कम होगा
आर्थिक विकास: बिहटा, शेरपुर और शाहपुर जैसे क्षेत्रों में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा
औद्योगिक विकास: बिहटा में प्रस्तावित एयरोसिटी और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन से जुड़ाव आसान होगा
बेहतर कनेक्टिविटी: जेपी सेतु, सोन नदी पुल और ग्रीनफील्ड सड़कों को जोड़ेगा
राज्य सरकार की यह कोशिश राजधानी पटना के पश्चिमी विस्तार को गति देने और आगामी वर्षों में बिहटा को उप-शहरी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।