ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बिहार में बढ़ेगा निवेश! सात बड़े प्रोजेक्ट को सरकार की मंजूरी, जानिए कौन-कौन सी कंपनियां करेंगी इन्वेस्ट

उद्योग विभाग ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में 59.20 करोड़ रुपये के सात कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Feb 2025 09:22:01 AM IST

industry bihar

सांकेतिक - फ़ोटो

बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में 59.20 करोड़ रुपये के सात निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिया गया है। इन सभी निवेश प्रस्तावों की राशि दो करोड़ से अधिक है, जिससे राज्य में आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी और नए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


बैठक में कई प्रमुख कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से मेसर्स वर्धन बिजनेस एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एसएमजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सूरज कोल्ड स्टोरेज, मेसर्स लखटकिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,  मेसर्स ऐशरा टेक्नोफैब इंजीनियर्स और मेसर्स एविटास फूड्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन कंपनियों का निवेश मुख्य रूप से उद्योग, कृषि, स्टोरेज और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, जो बिहार के औद्योगिक परिदृश्य को और मजबूत करेगा।


इसके अलावा, इस बैठक में तीन अन्य इकाइयों को वित्तीय क्लियरेंस भी दिया गया है, जिनकी संभावित लागत 20.70 करोड़ रुपये है। इससे बिहार में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी और नए बिजनेस हब विकसित होने की संभावना बढ़ेगी।


बैठक में दो करोड़ रुपये से कम के 5.21 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को भी स्टेज वन क्लियरेंस दिया गया है। यह कुल पांच परियोजनाएं हैं, जिनसे राज्य के छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को बढ़ावा मिलेगा। जिन निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस और वित्तीय क्लियरेंस दिया गया है, उन्हें अब विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली अंतिम बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।


इस बैठक में उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पानीकर, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग, वाणिज्यकर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बिहार सरकार राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है।


बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य में नए उद्योगों की स्थापना होगी, जिससे नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। खासतौर पर खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और निर्माण क्षेत्र में निवेश से बिहार का औद्योगिक परिदृश्य बदल सकता है।