Home Minister : बिहार में भ्रष्टाचार पर सख्ती: गृह मंत्री सम्राट चौधरी का साफ संदेश, किसी भी व्यक्ति से अवैध रूप से पैसा लेने पर होगी सख्त कार्रवाई,सीधे चली जाएगी नौकरी Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Feb 2025 09:22:01 AM IST
सांकेतिक - फ़ोटो
बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में 59.20 करोड़ रुपये के सात निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिया गया है। इन सभी निवेश प्रस्तावों की राशि दो करोड़ से अधिक है, जिससे राज्य में आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी और नए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
बैठक में कई प्रमुख कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से मेसर्स वर्धन बिजनेस एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एसएमजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सूरज कोल्ड स्टोरेज, मेसर्स लखटकिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा टेक्नोफैब इंजीनियर्स और मेसर्स एविटास फूड्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन कंपनियों का निवेश मुख्य रूप से उद्योग, कृषि, स्टोरेज और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, जो बिहार के औद्योगिक परिदृश्य को और मजबूत करेगा।
इसके अलावा, इस बैठक में तीन अन्य इकाइयों को वित्तीय क्लियरेंस भी दिया गया है, जिनकी संभावित लागत 20.70 करोड़ रुपये है। इससे बिहार में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी और नए बिजनेस हब विकसित होने की संभावना बढ़ेगी।
बैठक में दो करोड़ रुपये से कम के 5.21 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को भी स्टेज वन क्लियरेंस दिया गया है। यह कुल पांच परियोजनाएं हैं, जिनसे राज्य के छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को बढ़ावा मिलेगा। जिन निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस और वित्तीय क्लियरेंस दिया गया है, उन्हें अब विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली अंतिम बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
इस बैठक में उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पानीकर, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग, वाणिज्यकर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बिहार सरकार राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है।
बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य में नए उद्योगों की स्थापना होगी, जिससे नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। खासतौर पर खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और निर्माण क्षेत्र में निवेश से बिहार का औद्योगिक परिदृश्य बदल सकता है।