ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

IGIC पटना में पुराना आउटडोर भवन टूटेगा, मरीजों को मिलेगी नई पार्किंग की सुविधा

पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) में मरीजों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। रोगी कल्याण समिति की बैठक में तय हुआ कि पुराने आउटडोर भवन को तोड़कर वहाँ पार्किंग बनाई जाएगी। साथ ही हार्ट सर्जरी के लिए परफ्यूजनिस्ट की नियुक्ति..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jun 2025 08:03:58 PM IST

bihar

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण - फ़ोटो google

PATNA: पटना के अशोक राजपथ में PMCH स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) में मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया गया है। रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक में आईजीआईसी के पुराने आउटडोर (OPD) भवन को तोड़कर उसकी जगह अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया है। संस्थान की मौजूदा जरूरतों और भविष्य के विस्तार को ध्यान में रखते हुए रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय ने यह फैसला लिया है।


भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय

रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त और रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि IGIC बिहार राज्य का एकमात्र सरकारी सुपरस्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी संस्थान है, यहाँ प्रतिदिन करीब 400 मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधा की कमी मरीजों और उनके परिजनों के लिए काफी असुविधाजनक थी। पुराने OPD भवन को हटाकर वहां एक सुव्यवस्थित पार्किंग क्षेत्र विकसित किया जाएगा जो नए भवन से जुड़ा होगा और भविष्य में भवन के विस्तार में भी सहायक सिद्ध होगा।


इलाज की गुणवत्ता और तकनीकी संसाधनों में होगा इजाफा

बैठक में शामिल निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि आईजीआईसी में अब शिशु हृदय चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा की सुविधाओं को उन्नत किया गया है। इसके अलावे हार्ट सर्जरी की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए परफ्यूजनिस्ट की नियुक्ति को लेकर भी निर्णय लिया गया है। आयुक्त ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि परफ्यूजनिस्ट कार्डियक सर्जरी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं जो ओपन हार्ट सर्जरी के दौरान विशेष उपकरणों का संचालन करते हैं। विभाग से समन्वय कर उनकी नियुक्ति की जाएगी।


दवाओं की उपलब्धता और खरीद पर भी फोकस

निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कई आवश्यक दवाओं को एसेंशियल ड्रग्स लिस्ट में शामिल किया जाना आवश्यक है ताकि भर्ती मरीजों को हर जरूरी दवा समय पर उपलब्ध कराई जा सके। आयुक्त ने बीएमएसआईसीएल से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।


स्टरलाइजेशन सिस्टम की होगी व्यवस्था 

बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि संस्थान की स्टरलाइजेशन मशीन (CSSD) वर्तमान में काम नहीं कर रही है, जिससे पुराने तरीके से काम किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि मशीन के ऑपरेटर और आवश्यक रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसे शीघ्र सक्रिय किया जाए।


ओपीडी के निरीक्षण के बाद लिया फीडबैक

बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने IGIC के ओपीडी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से सीधा संवाद कर फीडबैक लिया और उन्हें बेहतर बैठने की सुविधा, पंखे और एयर कंडीशनर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया। इस अहम बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार, IGIC के संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी विनय कुमार ठाकुर, तथा अन्य पदाधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।