1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jun 2025 07:20:33 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, जिससे मौसम में काफी ठंडक आ गई है और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश वाले इलाकों में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पिछले 24 घंटों में शिवहर में 132.4 मिमी, अररिया में 78 मिमी और नालंदा में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। कई अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात का भी खतरा है और लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। पिछले 24 घंटों में बेगूसराय में दो, सुपौल और किशनगंज में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो चुकी है, जिसके बाद मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है।
गोपालगंज, सारण, सुपौल, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, और कटिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय की तराई में मानसून की लाइन के दक्षिण की ओर खिसकने के कारण उत्तरी बिहार में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। यह बारिश नदियों के जलस्तर को भी बढ़ा सकती है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।