1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 02:29:45 PM IST
घूसखोरों को चेतावनी - फ़ोटो social media
PATNA: बिहार में घूसखोरों पर लगातार विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। निगरानी की एक्शन के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि विजिलेंस आए दिन घूस लेने वालों को दबोच रही है। रिश्वत लेने वालों के खिलाफ पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश भी खड़े हो गये हैं।
ऐसे रिश्वतखोंरो पर निशाना साधते हुए मंत्री दीपक प्रकाश ने आम लोगों से यह अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति मेरा या किसी अन्य अधिकारी/ कर्मी का नाम लेकर आपसे धन की उगाही की बात करता है तो उसकी सूचना मुझे दें। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री दीपक प्रकाश ने आगे कहा कि पंचायती राज विभाग के तहत कुछ निर्माणाधीन परियोजनाओं का उन्होंने निरीक्षण किया।
निरीक्षण पर निकलने के पूर्व एक विचित्र बात की उन्हें जानकारी हुई। शुभचिंतकों ने बताया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने से बदनामी की संभावना होती है। मुझे यह बात अटपटी लगी। जब मैंने उनसे पूछा तब पता चला कि कुछ लोग निरीक्षण के बहाने धन की उगाही का काम करते हैं।
मंत्री दीपक प्रकाश ने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए यह कहा कि यह सब अब नहीं चलेगा। यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अन्य लोगों से यह विनती की है कि यदि कोई धन की उगाही का काम करता हो तो उसकी सूचना डायरेक्ट मुझे दें। ऐसे लोगों पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
