1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 20 Jun 2025 03:24:41 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Transport News: परिवहन विभाग ने मोटरयान निरीक्षकों के बीच कार्यों का बंटवारा किया है. इस बार नए एमवीआई को भी बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि परिवहन विभाग ने मोटरयान निरीक्षकों के बीच कार्यों का जो बंटवारा किया है, उसमें सीनियर और जूनियर सबको बराबर की बात छोड़िए, कई जिलों में जूनियर को सीनियर से ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य सौंप दिए गए हैं. अब यह चर्चा का विषय बन गया है.
19 जून को जारी हुआ है आदेश
परिवहन विभाग ने 19 जून को एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षकों के बीच कार्यों का आवंटन किया जा रहा है. यह आदेश विभाग के आदेश संख्या- 8928 के अनुरूप किया जा रहा है. विभाग के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यालय में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक (4) को आवंटित कार्य के अनुरूप जिला में पदस्थापित किया जाता है. पूर्व से अपने जिला के अतिरिक्त दूसरे जिला के प्रभार में कार्यरत्त मोटरयान निरीक्षक अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. परिवहन विभाग ने आगे कहा है कि इस संबंध में पूर्व में निर्गत आदेश संशोधित समझे जाएँगे.
परिवहन विभाग को पुराने से ज्यादा नए एमवीआई पर भरोसा
हालांकि परिवहन विभाग के इस आदेश में कई पुराने मोटरयान निरीक्षकों को कम महत्वपूर्ण काम अलॉट किया गया है, जबकि नए को ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात सामने आ रही है. कई जिलों में अनुभवी की जगह विभाग ने नए मोटरयान निरीक्षकों को आगे कर दिया है. लिस्ट में कई पुराने एमवीआई हैं, जिन्हें पीछे रखा गया है और छोटा-मोटा काम सौंपा गया है. इक्के-दुक्के ऐसे नए एमवीआई हैं, जिन पर गंभीर आरोप लगे,जांच हो रही है, उन्हें भी काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. भोजपुर के नए एमवीआई पर गंभीर आरोप लगे थे, जांच हुई,रिजल्ट नहीं आया, इसके पहले विभाग ने इन्हें महत्वपूर्ण काम सौंप दिया.