ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी

Bihar News:, ‘एक नालायक बेटा होटल में रंगरलियां, मगर बेटे से भी बड़ा नालायक बाप’... रोहिणी आचार्य ने किया मांझी पर पलटवार

Bihar News: बिहार की सियासत इस समय बेहद गर्म है. विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है. अब रोहिणी आचार्य ने मांझी पर भी कड़ा जवाब दिया हैं. बेटा होटल में रंगरलियां...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 03:30:17 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार की सियासत इस समय बेहद गर्म है। विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। ताजा विवाद की वजह बना है 'दामाद आयोग' को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिया गया बयान, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया के ज़रिए पलटवार किया। इसके जवाब में लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी कड़ा जवाब दिया, जिससे यह राजनीतिक बहस और तीखी हो गई है।


दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कुछ आयोगों में कथित तौर पर “सत्ताधारी नेताओं के दामादों” की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने इसे “दामाद आयोग” की संज्ञा दी और कहा कि सरकार अपनों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि योग्य उम्मीदवार बाहर रह जाते हैं। तेजस्वी के इस आरोप के बाद केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर करारा जवाब दिया। 


उन्होंने बिना नाम लिए एक लंबा पोस्ट कर लिखा “बेटे और दामाद दो तरह के होते हैं… एक लायक़, दूसरा नालायक़।लायक बेटा अपने दम पर नौकरी करता है, UGC-NET पास करता है, BPSC से चयनित होता है। नालायक बेटा 10वीं भी पास नहीं कर पाता, क्रिकेट में फेल होने पर पिता राजनीति में उतार देता है। लायक दामाद समाज का पहला इंजीनियर होता है, चुनाव लड़ता है, सामाजिक काम करता है। नालायक दामाद इंजीनियरिंग के बावजूद घर जमाई बनकर पर्स ढोता है।” यह बयान स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव और उनके परिवार की ओर इशारा करता था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी चर्चा शुरू हो गई।


वहीं, मांझी के तंज का जवाब देर नहीं लगा। रोहिणी आचार्य ने अपने आधिकारिक X हैंडल से जवाब में लिखा “एक नालायक बेटा होटल में रंगरलियां मनाते पकड़ा जाता है, मगर बेटे से भी बड़ा नालायक बाप अपनी कुर्सी की धौंस दिखाकर उसे बचाता है। एक दफा एक नालायक दामाद अपने ससुर का पीए बन जाता है और अधिकारियों को फोन कर वसूली करवाता है।” इस ट्वीट के बाद से यह बहस और गहराती जा रही है। सोशल मीडिया पर समर्थकों के बीच भी तीखे कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं।


इस जुबानी जंग 2025 के विधानसभा चुनावों की भूमिका तय करने वाली सियासत है। जहां एक ओर एनडीए गठबंधन अपनी शासन की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहा है, वहीं राजद (RJD) परिवारवादी राजनीति के आरोपों का जवाब आक्रामक अंदाज में दे रहा है। यह जुबानी हमला जनता के बीच भावनात्मक ध्रुवीकरण को जन्म दे सकता है, जिसका सीधा असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा।