राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार Jharkhand News: कमोड में फन फैलाए बैठा था जहरीला कोबरा, दरवाजा खोलते ही मच गई चीख-पुकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Jun 2025 02:00:13 PM IST
थाना के बाहर भीड़ - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: पटना के दानापुर में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किए गए महादलित युवक सुनील मांझी की शनिवार देर रात PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार सुबह दानापुर उपकारा और थाना पर जमकर हंगामा किया है।
दानापुर थाना पुलिस ने 9 जून की शाम सुनील मांझी और घमंडी मांझी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सुनील की पत्नी ने बताया कि उनके पति को फेफड़े की बीमारी थी और 10 जून को जेल भेजने से पहले थाना गेट पर वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। इसके बावजूद पुलिस ने उनका इलाज कराने के बजाय दोनों को न्यायिक हिरासत में दानापुर उपकारा भेज दिया।
उपकारा अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 10 जून को दोनों आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल लाया गया था। सुनील की तबीयत बिगड़ने पर जेल के चिकित्सक ने उनका इलाज किया और 14 जून को हालत गंभीर होने पर उन्हें दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें PMCH रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सुनील की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शराब मामले में गिरफ्तार छह लोगों में से चार को पैसे लेकर छोड़ दिया, लेकिन सुनील और घमंडी को 2,000 रुपये न देने के कारण जेल भेजा गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और जेल में उचित इलाज न मिलने से ही सुनील की मौत हुई।
सुनील की मौत की खबर मिलते ही रविवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने दानापुर उपकारा गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। उपकारा प्रशासन ने इसे थाना का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया, जिसके बाद परिजन दानापुर थाना पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: मनोज कुमार