ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट?

Bihar News: मानसून के आने से पहले मौसम का कहर, बिहार में 12 लोगों की मौत

Bihar News: बिहार में मानसून की दस्तक से पहले वज्रपात ने कोहराम मचा दिया है। बक्सर, कटिहार, कैमूर और पश्चिम चंपारण में आकाशीय बिजली से 12 लोगों की मौत, कई घायल। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Jun 2025 07:51:11 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में मानसून की दस्तक से ठीक पहले मौसम ने भयंकर रूप दिखाया है। सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बक्सर, कटिहार, कैमूर और पश्चिम चंपारण जैसे जिलों में वज्रपात की घटनाओं ने तबाही मचाई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटों में मानसून की एंट्री की संभावना जताई है, लेकिन साथ ही भारी बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।


बक्सर जिले में वज्रपात ने सबसे अधिक कोहराम मचाया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा थाना घाट पर बारिश से बचने के लिए गंगा तट के किनारे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े कुछ लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मवेशी भी मारा गया। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, नरबतपुर में मवेशी चराने गए एक पशुपालक और राजापुर में आम चुन रहे 12 साल के एक बच्चे की भी वज्रपात से जान चली गई। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।


कटिहार जिले में भी वज्रपात ने तीन जिंदगियां छीन लीं हैं। फलका थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला बकरी चराने गई थी, जब अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। बारसोई प्रखंड में खेत में घास काट रही एक महिला भी ठनके की चपेट में आकर मारी गई। वहीं, फलका के मघेली गांव में बारिश के दौरान स्नान कर रहा एक किशोर वज्रपात का शिकार हो गया।


कैमूर और पश्चिम चंपारण के बगहा में भी वज्रपात ने तीन-तीन लोगों की जान ली है। भागलपुर में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। सोमवार को झमाझम बारिश के साथ बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं आकाशीय बिजली ने कई परिवारों को सदमे में डाल दिया। मौसम विभाग ने बताया कि नमी युक्त पुरवैया हवाएं तेज हो रही हैं, जिससे 17-18 जून तक मानसून बिहार में पूरी तरह सक्रिय हो सकता है।


IMD पटना ने 17 जून को पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, नवादा, गया और रोहतास जैसे जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी दी है। लोगों से खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे और ऊंची जगहों पर न रुकने की अपील की गई है। सोमवार को हुई घटनाओं के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है।