1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 09:03:15 PM IST
लालू पर हमलावर बीजेपी - फ़ोटो google
PATNA: बिहार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विवाद पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी इसे मुद्दे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमलावर है। इस कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने लालू पर निशाना साधा है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के तस्वीर को अपने पैर के पास रखने के मामले में जब तक लालू यादव माफी नहीं मांगेंगे, तब पूरे बिहार में आंदोलन होगा।
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि लालू ने दलितों के मसीहा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। एक तो लालू अपने इस रवैय्ये को लेकर माफी नहीं मांग रहे है और दूसरी ओर तेजस्वी यादव और उनका परिवार मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रहा है। बिहार की जनता सब जानती है, अब इनके झांसे मे आने वाली नहीं है। यदि लालू ने दलितों से माफी नहीं मांगी तो बिहार में बड़ा आंदोलन होगा।
वही शहीद बुद्धू नोनिया की जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर पटना के बापू सभागार में सोमवार को बीजेपी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए। शिवराज सिंह ने अंबेडकर के अपमान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। कहा कि पिछड़ों की बात करने वाले लालू सिर्फ दिखावा करते है।
जिस बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया। लालू उनका अपमान करने का काम किये हैं। बाबा साहेब की तस्वीर का अपमान लालू ने किया है। यह राजद और लालू के असली इरादों को जाहिर करता है। हाथी का दांत जैसे खाने का कुछ और दिखाने का कुछ और होता है उसी तरह लालू यादव भी है। जो दिखते कुछ है और करते कुछ हैं। लालू को बिहार और देश कभी माफ नहीं करेगा।