बेंगलुरू के कॉन्क्लेव में बोले दिलीप जायसवाल, कहा..आने वाले समय में बिहार देगा एक करोड़ लोगों को रोजगार

बेंगलुरू में आयोजित ‘बिहार @2047 विजन कॉन्क्लेव’ में उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि औद्योगिक विकास और निवेश के जरिए बिहार आने वाले वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखता है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 08:58:41 PM IST

bihar

अब लोग नहीं करेंगे पलायन - फ़ोटो social media

PATNA:  रविवार को बेंगलुरू के ऑक्सफोर्ड कॉलेज सभागार मे लेटस इंस्पायर के द्वारा आयोजित 'बिहार @ 2047 विजन कॉनक्लेव सीजन 3 मे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी शामिल हुए। लेट्स इंस्पायर' द्वारा 'बिहार 2047, विकसित बिहार' सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।


स्टार्टअप कानक्लेव को संबोधित करते हुए डाॅ.दिलीप जायसवाल ने कहा कि ' स्टार्टअप्स और युवा पीढ़ी बिहार में अपने उद्योग या स्टार्टअप स्थापित करने के अवसरों का पता लगाने के लिए आए थे।उन्होंने बिहार की वर्तमान औद्योगिक नीति को भी समझा। देश भर के उद्योगपति बिहार में निवेश करने और उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार हैं आने वाले वर्षों में  बिहार औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देकर एक लाख से एक करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।


डाॅ जायसवाल ने कहा कि औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत, हम मुफ्त भूमि, जीएसटी लाभ, बिजली सब्सिडी, सुरक्षा और बैंकिंग ब्याज की प्रतिपूर्ति जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य प्रोत्साहन भी दिए जा रहे है इन पहलों से बिहार का विकास होगा और तभी देश का विकास होगा और हम इसी नीति के अनुसार आगे बढ़ेंगे। बिहार में उद्यमिता की क्रांति लाने के निमित्त प्रयास तीव्र हो रहें है  इस कॉनक्लेव में बेंगलुरू तथा दक्षिण भारत में निवास कर रहे सभी मूल बिहारवासियों तथा बिहार में निवेश हेतु इच्छुक सभी उद्यमियों एवं कॉर्पोरेट जगत के लोगों का बिहार स्वागत करता है।