बिहार के 6 जिलों में वज्रपात से 12 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Jun 2025 08:51:05 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो google

PATNA: बिहार के 6 जिलों में ठनका गिरने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। सीएम नीतीश ने मृतक के आश्रित को 4-4 लाख रूपये अनुदान देने का आदेश दिया है। 


बता दें कि वज्रपात से पिछले 24 घंटे में बिहार के 6 जिलों में 12 लोगों की जान चली गयी है। सबसे ज्यादा मौतें बक्सर जिले में हुई है। बक्सर में 4, पश्चिम चंपारण में 3, कटिहार में 2, कैमूर में 1, लखीसराय में 1 एवं सीतामढ़ी में 1 मौत हो गयी है। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि यह घटना बेहद दुखद है। मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश सीएम ने अधिकारियों को दिया। लोगों से यह अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


बता दें सोमवार 16 जून को 6 जिलों में आई तेज आंधी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अभी तक 12 लोगों की मौत हो गयी है। वही एक दर्जन लोग वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गये हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना के मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।