1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jun 2025 10:12:11 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: किशनगंज में AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस कानून को संविधान विरोधी बताते हुए 29 जून को पटना में होने वाली रैली में मुस्लिम समुदाय से शामिल होने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ईरान-इजराइल मुद्दे और राजद नेता लालू यादव पर भी तंज कसा है।
मंगलवार को किशनगंज में AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वक्फ संशोधन कानून को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह कानून लाई है और पीएम नरेंद्र मोदी देश में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं। ईमान ने दावा किया कि यह कानून संविधान के खिलाफ है और इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने 29 जून को पटना में इमारत-ए-शरिया के बैनर तले आयोजित होने वाली रैली में मुस्लिम समुदाय, उलेमा और बुद्धिजीवियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। ईमान ने कहा कि यह रैली वक्फ कानून के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा ईरान-इजराइल संघर्ष पर बोलते हुए ईमान ने कहा है कि इजराइल की वजह से वैश्विक अशांति फैली है और शांतिप्रिय देशों को ईरान का समर्थन करना चाहिए। साथ ही राजद नेता लालू प्रसाद यादव को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लालू राजद के संस्थापक हैं और शायद उनके संविधान में लिखा है कि वे आजीवन अध्यक्ष ही रहेंगे।
रिपोर्टर: नौशाद आलम