पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Apr 2025 09:25:07 PM IST
खगड़िया-अलौली रेलखंड का उद्घाटन - फ़ोटो GOOGLE
KHAGARIA: कल का दिन खगड़िया जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता स्व. रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के अलौली में पहली बार ट्रेन दौड़ेगी। यह बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरू की जाएगी।
बता दें कि रेलमंत्री रहते हुए रामविलास पासवान ने 26 साल पहले इस रेल परियोजना को मंजूरी दी थी। जो आज बनकर तैयार हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार सरकार के प्रतिनिधि वर्जुअली उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह रेल सेवा खगड़िया के उन क्षेत्रों को जोड़ेगी जो अब तक रेलवे की सुविधा से वंचित थे, खासकर अलौली प्रखंड को इसका सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है।
स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल
रेल कनेक्टिविटी की यह सुविधा न केवल यातायात की दृष्टि से बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तन साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों में इस ऐतिहासिक पल को लेकर खासा उत्साह है। रामविलास पासवान के समर्थकों और ग्रामीणों के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है।
विकास की नई राह पर खगड़िया
इस रेल सेवा की शुरुआत से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। खासकर युवा वर्ग के लिए यह रेल लाइन एक नई उम्मीद लेकर आई है। यह कदम क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा और खगड़िया को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर ढंग से जोड़ेगा।
रामविलास पासवान की स्मृति में एक सम्मान
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान, जो वर्षों तक खगड़िया और बिहार के अन्य हिस्सों के विकास के लिए कार्य करते रहे, उनके गृह क्षेत्र में यह रेल सेवा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। रामविलास पासवान का वर्षों पुराना सपना कल 24 अप्रैल दिन गुरुवार को साकार होने जा रहा है।
खगड़िया जिला स्थित उनके गृह प्रखंड अलौली में कल से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी कल मधुबनी से नव निर्मित खगड़िया-अलौली रेलखंड का उदघाटन करेंगे।जिसके बाद स्थानीय सांसद राजेश वर्मा स्पेशल मेमू ट्रेन को अलौली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।जिसके साथ ही अलौली से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि 26 साल पूर्व यानी 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने खगड़िया - कुशेश्वर रेल परियोजना की मंजूरी दिए थे। जो 26 साल बाद साकार हुआ है। हालांकि इस परियोजना के तहत खगड़िया से कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर तक रेल ट्रैक बनना है। लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक का ही काम पूरा हुआ है। लिहाजा कल से अलौली से खगड़िया के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इधर ट्रेन परिचालन शुरू होने की खबर से अलौली में खुशी की लहर है।स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन चालू होने से आवागमन में काफी सुविधा होगी।
रिपोर्ट: अनिश कुमार, खगड़िया