ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

खगड़िया में घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी, निगरानी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 महीने बाद रिटायर होने वाला था

बिहार के खगड़िया जिले में अलौली अंचल के राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह को 20 हजार रुपये घूस लेते निगरानी विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मधुबनी और भोजपुर के बाद अब खगड़िया में भी घूसखोर पर कार्रवाई की गयी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 09:40:57 PM IST

Bihar

हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

KHAGARIA: निगरानी विभाग ने आज एक नहीं बल्कि तीन घूसखोरों को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। मधुबनी, भोजपुर के बाद खगड़िया में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की। खगड़िया में निगरानी की टीम ने अलौली अंचल के राजस्व कर्मचारी को बीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी का नाम सुरेन्द्र सिंह है।


दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह पहले एक लाख रुपये घूस मांग रहा था, उसके बाद फिर बीस हजार रुपया पर बात बनी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग पटना से शिकायत की थी।  निगरानी की टीम ने बुधवार को बीस हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 


बता दें कि राजस्व कर्मचारी  सुरेन्द्र सिंह चार महीना के बाद रिटायर्ड होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वो निगरानी के हत्थे चढ गए। फिलहाल निगरानी की टीम उन्हें लेकर पटना रवाना हो गयी है जहां निगरानी कोर्ट में उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आज बुधवार को बिहार के तीन जिलों में निगरानी ने कार्रवाई करते हुए 3 घूसखोरों को धड़ दबोचा। मधुबनी, भोजपुर और खगड़िया में विजिलेंस ने कार्रवाई की। 


बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन लोगों ने हम नहीं सुधरेंगे की कसम खा ली है। लेकिन कहते हैं ना बुरे का काम का बुरा नतीजा होता है। एक ना एक दिन लालच के चक्कर ये पकड़े जाते है जिससे परिवार और समाज में उनकी बड़ी बदनामी होती है। मधुबनी में विजिलेंस की टीम ने उद्योग विभाग के एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। वही भोजपुर में भी आज एक घूसखोर पकड़ा गया है। 


भोजपुर में जहां निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर से जुड़ा हुआ है। जहां शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक संतोष पाठक का पिछले दो वर्षों से कुल 8.54 लाख वेतन बकाया था। वेतन भुगतान को लेकर वो लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। वही इस वेतन को रिलीज करने के लिए शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने शिक्षक संतोष पाठक से कुल वेतन के 20% कमीशन मांग रहा था। लेकिन मामला एक लाख पर जाकर फिक्स हुआ। उसके बाद संतोष पाठक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग में की। जहां निगरानी विभाग में मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गयी। 


इस पूरे मामले का सत्यापन किया गया। उसके बाद शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर की गिरफ्तारी के लिए निगरानी ने एक विशेष टीम का गठन किया और आज एक लाख रुपए रिश्वत लेते शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से सरकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।


उधर मधुबनी में 15 हजार रूपये घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने मोहम्मद मुसाहिद को गिरफ्तार किया है। वो उद्योग विभाग में MSME मित्र के पद पर तैनात था। निगरानी डीएसपी अरुनोदय पांडेय ने बताया कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी सुशील यादव ने 20 अगस्त को पटना निगरानी के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद इस सूचना के सत्यापन करने के बाद बुधवार को विजिलेंस की टीम मधुबनी स्थित उद्योग विभाग के उस कार्यालय में पहुंची जहां मोहम्मद मुसाहिद तैनात था।


मधबनी में MSME मित्र मुसाहिद को इस दौरान शिकायकर्ता से 15 हजार रूपया घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी डीएसपी ने बताया कि एमएसएमई मित्र मोहम्मद मुसाहिद खान के द्वारा सुशील से लघु उद्योग के लिए 2 लाख रुपये लोन की तीसरी किस्त जो 50 हजार रुपये बकाया था, जिसके भुगतान के लिए 15 हजार रुपए घूस की मांग की गयी थी। कहा गया था कि बिना चढ़ावा दिये काम नहीं होगा। 


जिसे लेकर सुशील का काम मुसाहिद खान नही कर रहा था। आज बुधवार को कार्यालय में पैसे देने की बात तय हुई थी। सुशील पैसे लेकर मुसाहिद को देने पहुंचा था लेकिन निगरानी के जाल में वो फंस गया। विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ उसे दबोचा। निगरानी की टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार, ससि भूषण, पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद शामिल थे।


खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट