1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 09:48:28 PM IST
हत्या से सनसनी - फ़ोटो REPORTER
KHAGARIA: रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना बिहार के खगड़िया जिले से सामने आई है। जहां परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव में एक बेटे ने अपनी मां को हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जब मां ने उसके सिर में तेल लगाया तो उसने हाथ में हथौड़ा उठा लिया और उससे पीट-पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी बेटे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
बुजुर्ग मां का कसुर सिर्फ इतना था कि वह अपने कलेजे के टुकड़े को बड़े प्यार से उसके सिर में तेल लगा रही थी। जिस पर बेटा मंटू यादव को गुस्से में आ गया। फिर क्या था, गुस्से में आकर उसने हथौड़ा लिया और ताबड़तोड़ मां को तब तक मारते रहा जब तक बुजुर्ग मां उड़ना देवी की मौत न हो गई। जिसके बाद मृतका के अन्य परिजनों ने चुपके से उड़ना देवी के शव को जला दिया।
जब बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे मंटू यादव को गिरफ्तार कर अपन साथ ले गयी। बताया जाता है मंटू यादव मानसिक रूप से बीमार है। गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को जला दिया गया है। जहां जलाया गया है उस जगह को चिन्हिंत करने का प्रयास किया जा रहा है। एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया है। मंटू यादव बार-बार अपना बयान बदल रहा है। बताया जाता है कि सिर में तेल लगाने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट