खगड़िया में पकड़ा गया एशिया का सबसे जहरीला सांप रसैल वायपर, दहशत में थे इलाके के लोग

बिहार के खगड़िया जिले में एशिया के सबसे जहरीले सांप रसैल वायपर का सफल रेस्क्यू किया गया। कई दिनों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 03:45:47 PM IST

bihar

लोगों ने ली राहत की सांस - फ़ोटो social media

KHAGARIA: आखिरकार एशिया के सबसे जहरीले सांपों में शामिल रसैल वायपर को पकड़ लिया गया। इसे लेकर पिछले कई दिनों से लोग दहशत में थे लेकिन रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। 


बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव शिरोमणी टोला में रसैल वायपर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। बीते कई दिनों से इस खतरनाक सांप का डर लोगों के दिलों दिमाग पर बसा हुआ था। डर के मारे लोग घर से बाहर भी निकल नहीं पाते थे। इस जहरीले सांप के कारण गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 


लोगों की माने तो एशिया का सबसे जहरीला सांप रसैल वायपर अक्सर रिहायशी इलाकों के आसपास दिखाई दे रहा था, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी थी।


सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सुरक्षित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब चार फीट लंबे अत्यंत विषैले रसैल वायपर को टीम ने पूरी सावधानी और विशेषज्ञता के साथ पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। डायल 112 में तैनात सिपाही ने बताया कि रसैल वायपर बेहद खतरनाक होता है, इसलिए रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित वाहन से जंगल क्षेत्र में ले जाकर प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है।


सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उनके अंदर का डर मानो खत्म हो गया। ग्रामीणों ने इसके लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। कहा कि यदि समय रहते सांप को नहीं पकड़ा जाता तो यह लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था। इस जहरीले सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। सांप को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली। कहा कि इसके डर से वे लोग ठीक से सो भी नहीं पाते थे। लेकिन आज वह पकड़ा गया है जिससे उनके अंदर का डर खत्म हो गया है।