BIHAR NEWS : इस संत के खिलाफ बोलना RJD नेता को पड़ा महंगा, दर्ज हुआ FIR

BIHAR NEWS : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरम हो उठा है। राजद खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव द्वारा इंटरनेट मीडिया पर कथावाचकों के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी वायरल हो रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Aug 2025 02:14:55 PM IST

BIHAR NEWS

BIHAR NEWS - फ़ोटो google

BIHAR NEWS : बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव है। ऐसे में तमाम राजनीतिक सहेज -सहेज कर अपनी रणनीति तैयार कर रही है। लेकिन,इन तमाम चीजों के बाद भी राजद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अब राजद के एक और नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद अब इसको लेकर चर्चा की बाजार काफी तेज हो गई है। 


दरअसल,खगड़िया में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरम हो उठा है। राजद खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव द्वारा इंटरनेट मीडिया पर कथावाचकों के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी वायरल हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल टिप्पणी की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।


वहीँ, इस मामले में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि मैं भगवान कृष्ण का वंशज हूं। मुझसे बड़ा सनातनी हिंदू कौन है। बलुआही ठाकुरबाड़ी में करोड़ों की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। कोई मुझे सनातन की परिभाषा न समझाएं। इस तरह के एफआईआर से हम डरने वाले नहीं हैं।


इधर,मामले में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरंभिक तौर पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच- पड़ताल की जा रही है।