Bihar Assembly Election 2025 : NDA आज जारी करेगा बिहार चुनाव 2025 का संकल्प पत्र, अमित शाह और सीएम नीतीश समेत प्रमुख नेता होंगे मौजूद, जानिए मुख्य घोषणाएँ Bihar News: बिहार से कोलकाता जाने वालों के लिए राहत भरी खबर, इस स्टेशन से खुलेगी स्पेशल ट्रेन.. Nameless Railway Station: भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका नहीं है कोई नाम, रविवार के दिन यहां रहता है अवकाश Bihar Election 2025 : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने पटना में भाजपा नेताओं से की बैठक, इस रणनीति पर होगी चर्चा police officer murder : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! ASI की गला रेतकर निर्मम हत्या, पुलिस महकमे में शोक; जांच में जुटी स्थानीय पुलिस Bihar corruption : नोट जलाने वाले इंजीनियर विनोद कुमार राय पर EOU ने दाखिल की चार्जशीट, करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त Bihar Crime News: बिहार में 58 वर्षीय की निर्मम हत्या से मचा बवाल, परिजनों ने किया जमकर हंगामा Fake Officer Arrested : बिहार में एक बार फिर फर्जी IPS अफसर का भंडाफोड़, महिला पुलिस पदाधिकारी से 13 लाख की ठगी भी की Bihar News: बिहार में छठ का प्रसाद लेकर लौट रहे युवकों की मौत, ग्रामीणों का जोरदार हंगामा Bihar News: शादी के 37 दिन बाद पत्नी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, प्रेम विवाह का हुआ दुखद अंत..
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 04:42:10 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
KHAGARIA/MUNGER: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज खगड़िया पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के JNKT इंटर स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। वही मुंगेर के नौआगढ़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों और लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की।
खगड़िया की सभा में अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला बोला। साथ ही साथ लालू और तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने खगड़िया की जनता से कहा कि गलती से भी यदि बिहार में लालू-तेजस्वी की सरकार बन गई तो फिर से जंगलराज आ जाएगा। फिर बिहार में अपहरण, लूट, हत्या और फिरौती का धंधा शुरू हो जाएगा। लोगों का शाम के बाद घर से निकलना बंद हो जाएगा।
अमित शाह ने समस्त बिहारियों को सावधान करते हुए कहा कि अगर NDA की सरकार बनेगी तो बिहार विकसित राज्य बनने की राह पर आगे बढ़ेगा। अमित शाह ने खगड़िया के चारों सीट से NDA प्रत्याशियों को जीताने की अपील लोगों से की। कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना चाहते हैं या फिर 2005 से पहले वाला राज्य बनाना चाहते हैं यह सब आपके हाथ में है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी तो बिहार में फिर से जंगलराज आ जाएगा। ऐसा होते ही बिहार में फिर से हत्या, फिरौती, बलात्कार, अपहरण का धंधा शुरू हो जाएगा। अब बिहार का भविष्य बिहार में रहने वाले लोगों के हाथ में है।
मुंगेर के नौआगढ़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों और लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन पर वंशवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।लालू-राबड़ी का जंगलराज या मोदी-नीतीश का विकासराज — फैसला 6 नवंबर को जनता करेगी।”6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गृह मंत्री अमित शाह मुंगेर के नौआगढ़ी मैदान में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
भव्य पंडाल में हजारों की भीड़ मौजूद थी। सभा में मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी, मध्यप्रदेश के सांसद समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।अपने संबोधन की शुरुआत में अमित शाह ने मुंगेर की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और भारत माता की जय तथा जय श्रीराम के नारे लगवाए। उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को नमन करते हुए कहा कि “यह चुनाव तय करेगा कि क्या बिहार में जंगलराज लौटेगा या विकास का राज कायम रहेगा।”अमित शाह ने लालू यादव, राबड़ी देवी और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “मोदी जी को बिहार के गरीब और युवाओं की चिंता है, जबकि लालू अपने बेटे की और सोनिया राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। ये वंशवाद की राजनीति करते हैं।”
उन्होंने कहा कि लालू शासन में चारा घोटाला, आईआरसीटीसी घोटाला और जमीन के बदले नौकरी जैसे भ्रष्टाचार हुए, जबकि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक काम किया और आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की, जबकि कांग्रेस आतंकियों को बिरयानी खिलाने का काम करती थी। उन्होंने नीतीश कुमार के सुशासन की सराहना करते हुए कहा कि 2005 में बिहार से जंगलराज समाप्त हुआ था, और अगर एनडीए सत्ता में लौटेगा तो बिहार फिर से विकसित होगा।
अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन में न तो नीति है न नेतृत्व, न नियत न उनका कोई चेहरा नहीं है। उन्होंने घोषणा की कि उड़ान योजना के तहत मुंगेर को एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, जिससे लोग मात्र 2500 रुपये में दिल्ली तक यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुंगेर को रामायण सर्किट से जोड़ने की योजना है — अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है और अब बिहार में 850 करोड़ की लागत से जानकी मंदिर का निर्माण हो रहा है। कष्टहरणी घाट, सीता चरण और सीता कुंड का भी विकास किया जाएगा।अंत में अमित शाह ने मंच से उपस्थित हजारों समर्थकों को एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प दिलवाया और कहा कि बिहार में फिर से विकास और सुशासन की सरकार बनेगी।
खगड़िया से अनिश और मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट