ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल बजट सत्र का नौंवा दिन आज, सदन में इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष pawan singh : 'तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो', पावर स्टार पवन सिंह को लेकर पत्नी का इमोशनल पोस्ट,पढ़िए क्या लिखा Bihar News : बिहार में हुआ गजब खेल : इस जिले में कुर्मी बन गया कहार, 12 साल किया सरकारी नौकरी, जानिए कैसे सच आया सामने Bihar Teacher Vacancy: BPSC TRE-4.0 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द आएगी शिक्षकों की वैकेंसी; मंत्री ने किया एलान Bihar News : सारण में 10 मामलों में 27 अभियुक्तियों को आजीवन कारावास की सजा, गंभीर अपराधों में थे लिप्त pink bus service : अप्रैल से बिहार के इन शहरों में शुरू होगी पिंक बस सेवा, किराया और रूट जानिए PATNA NEWS: काम की खबर : पटना में अब इन रास्तों में नहीं चलेगी ऑटो, यहां देखें नए ट्रैफिक रूट का अपडेट Bihar News : भोजपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम TRAIN NEWS : आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग से जुड़ी बातें क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा

Bihar News: दो पक्षों के बीच झड़प के बाद बलियाडीह गांव पुलिस छाबनी में तब्दील, 40 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

स्थिति को देखते हुए जमुई में आज दिनभर इंटरनेट बंद कर दिया गया। वही 40 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी और 60 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। फिलहाल बलियाडीह गांव छाबनी में तब्दील हो गया है। पुलिस वहां लगातार कैंप कर रही है।

BIHAR

17-Feb-2025 07:40 PM

By Dhiraj Kumar Singh

BIHAR NEWS: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडी गांव में कल रविवार दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया था। स्थिति को देखते हुए जमुई में आज दिनभर इंटरनेट बंद कर दिया गया। वही 40 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी और 60 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। फिलहाल बलियाडीह गांव छाबनी में तब्दील हो गया है। पुलिस वहां लगातार कैंप कर रही है। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।  


बताया जाता है कि रविवार 16 फरवरी को हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ का कार्यक्रम रखा था। समारोह में शामिल होने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे तभी इसी दौरान बलियाडीह गांव में दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे हिंदू स्वाभिमान संगठन के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए जिसमें मुख्य रूप से जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार हिंदू शेरनी के नाम से प्रचलित खुशबू पांडेय सहित लोग घायल हो गए। 


जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना में शामिल लगभग 40 लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया जबकि 50 से 60 अज्ञात लोगों पर FIR किया गया है। वही फर्स्ट बिहार न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बलियाडीह गांव के शत्रुघ्न बरनवाल और रंजन कुमार बरनवाल ने बताया कि घटना के वक्त हम लोग यहीं पर थे। हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम इसी मंदिर में रखा गया था। कार्यक्रम के बाद जैसे ही लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे।


 इसी दौरान और सामाजिक तत्व के लोग पत्थर से हमला करने लगे। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। जबकि झाझा थाना की गश्ती वाहन भी आगे आगे चल रही थी और काफिला पीछे चल रहा था। पुलिस के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया। वही इस मामले पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया जाएगा। जिस जगह पर यह घटना हुई वहां पर ड्यूटी कर रहे मजिस्ट्रेट मणि कुमार वर्मा ने बताया कि कल देर रात हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ता के ऊपर हमला किया गया था जिसके बाद हम लोगों की ड्यूटी यहां पर लगी हुई है फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन कुमार आनंद, डीआईजी राकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।