1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 05:48:07 PM IST
घर में खुशी का माहौल - फ़ोटो REPORTER
DARBHANGA: पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण का पोता और मधुबनी के बीजेपी सांसद अशोक यादव का पुत्र विभूति यादव तीन दिन पहले दिल्ली से बिहार आया था, जो दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित आवास से अचानक गायब हो गया था। थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। लापता होने के 32 घंटे बाद आखिरकार पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। बाइपास स्थित एक बगीचे में वह बैठा हुआ था। जिस पर पुलिस की नजर पड़ गयी फिर पूछताछ में पता चला की वह बीजेपी सांसद अशोक यादव का बेटा विभूति यादव है। जिसके बाद पुलिस ने सांसद को फोन कर इस बात की सूचना दी।
बता दें कि मधुबनी के बीजेपी सांसद अशोक यादव ने 15 जून रविवार की शाम को लहेरियासराय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विभूति यादव घर पर मोबाइल छोड़कर गायब हो गया है। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। सोमवार की दोपहर में दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित एकमी शोभन बाईपास के पास पुलिस ने एक बगीचे से विभूति यादव को बरामद किया। विभूति को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
बेटे के सकुशल बरामदगी पर बीजेपी सांसद अशोक यादव ने कहा कि मैं जिले के एसपी, डीएसपी, लहेरियासराय थानाध्यक्ष और सभी पुलिस टीम को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि बेटे के लापता होने की खबर मिलने के बाद दरभंगा सांसद, हायाघाट विधायक समेत कई लोग और शुभचिंतक हमसे मिलने के लिए आए और हमारा हौसला बढ़ाया। हम उन सभी को भी धन्यवाद देते है। अशोक यादव ने बताया कि उनका बेटा विभूति यादव को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। अभी वो काफी थका हुआ है। विभूति के घर लौटने से परिवार के लोग काफी खूश हैं। घरवालों ने विभूति को गले से लगा लिया। उनके आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे.