1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Jun 2025 10:00:16 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के सबसे बड़े पर्वों, छठ और दिवाली 2025 के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने की यात्रा की योजना बना रहे लोगों को पहले से ही जेब ढीली करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ये त्योहार अक्टूबर-नवंबर में हैं, लेकिन जून से ही शुरू हुई टिकट बुकिंग में किराए आसमान छू रहे हैं। स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस जैसी तीन कंपनियों की सेवाएं होने के बावजूद किराए में कोई राहत नहीं मिली है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से दरभंगा आने-जाने वाले यात्रियों को चौंकाने वाले दाम चुकाने पड़ रहे हैं। डायनामिक प्राइसिंग के कारण जैसे-जैसे सीटें भर रही हैं, किराए में लगातार उछाल देखा जा रहा है।
मुंबई-दरभंगा रूट पर किराया इस बार यात्रियों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बना हुआ है। पिछले साल दिवाली के दौरान इस रूट पर टिकट 14,000 से 15,000 रुपये के बीच था, लेकिन 2025 के लिए जून में ही किराया 11,000 से 17,232 रुपये तक पहुंच गया है। अकासा एयरलाइंस इस मार्ग पर सबसे महंगा टिकट दे रही है, जिसका अधिकतम किराया 17,232 रुपये तक है। इंडिगो और स्पाइसजेट भी 11,000 से 15,000 रुपये के बीच टिकट बेच रही हैं। वापसी में दरभंगा से मुंबई का किराया भी 10,000 रुपये से शुरू हो रहा है। यात्रियों को उम्मीद थी कि तीन एयरलाइंस की प्रतिस्पर्धा से दाम कम होंगे, लेकिन डायनामिक प्राइसिंग ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे अन्य रूट्स पर भी स्थिति कमोबेश यही है। दिल्ली से दरभंगा का किराया 9,000 से 10,000 रुपये तक है, जबकि दरभंगा से दिल्ली जाने का टिकट 6,000 से 9,000 रुपये के बीच मिल रहा है। हैदराबाद-दरभंगा रूट पर टिकट 10,000 रुपये तक पहुंच चुका है और वापसी का किराया 7,205 रुपये से शुरू होता है। बेंगलुरु से दरभंगा आने का टिकट 13,191 रुपये और वापसी का 12,703 रुपये है। कोलकाता-दरभंगा रूट पर भी किराया 8,000 रुपये से ऊपर जा रहा है। त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग के कारण एयरलाइंस सीटों की उपलब्धता कम होने पर किराए बढ़ा रही हैं, जिससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
जून से शुरू हुई बुकिंग में पहले से ही भारी मांग देखी जा रही है और जैसे-जैसे छठ और दिवाली नजदीक आएंगे, किराए में और इजाफा होने की आशंका है। 2024 में भी छठ के दौरान दिल्ली से दरभंगा का किराया 27,000 से 34,000 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे यात्रियों में नाराजगी थी। इस बार भी स्थिति वैसी ही दिख रही है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे कम किराए के लिए 21-60 दिन पहले बुकिंग करें और मिडवीक या ऑफ-पीक समय की फ्लाइट्स चुनें।