Bihar News: बिहार में इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अब बक्सर तक परिचालन, कई राज्यों तक सफर होगा पहले से आसान

Bihar News: रेलवे बोर्ड ने 22843/22844 पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाने की मंजूरी दी। छत्तीसगढ़-ओडिशा-झारखंड तक सफर आसान..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Oct 2025 08:45:12 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22843/22844) को बक्सर तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। पहले यह ट्रेन पटना से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) तक साप्ताहिक चलती थी, लेकिन अब बक्सर से परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों को लंबी दूरी तय करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है और जल्द ही बक्सर से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।


यह विस्तार बक्सर के अलावा आसपास के जिलों बलिया (यूपी), गाजीपुर (यूपी) और सासाराम (बिहार) के यात्रियों के लिए भी वरदान साबित होगा। पहले इन्हें छत्तीसगढ़, ओडिशा या झारखंड जाने के लिए पटना का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब बक्सर से सीधी सुपरफास्ट सेवा मिलेगी। चौबे ने बताया कि यह फैसला व्यापार, नौकरी और पढ़ाई से जुड़े लोगों की सुविधा के लिए लिया गया है। ट्रेन का रूट बक्सर होते हुए पटना से बिलासपुर तक होगा और यात्रा समय को 1-2 घंटे बचाएगा। रेलवे के इस कदम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी।


ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस हर शुक्रवार सुबह 8:30 बजे बिलासपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:05 बजे पटना पहुंचती है। वापसी में 22844 पटना-बिलासपुर शनिवार रात 11:30 बजे पटना से चलकर रविवार दोपहर 3:55 बजे बिलासपुर पहुंचती है। बक्सर एक्सटेंशन से अब ट्रेन बक्सर में 30-40 मिनट रुककर चलेगी, जो 22 स्टॉपेज वाली इस ट्रेन को और सुविधाजनक बनाएगा। रेलवे ने कहा कि यह बदलाव यात्रियों की मांग पर आधारित है और जल्द ही नया टाइमटेबल जारी होगा।