Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jun 2025 03:23:38 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। इसके साथ ही राज्य में सौगातों की वर्ष हो रही है। अब बिहार में आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर स्थित बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर एक आधुनिक रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य जुलाई 2025 से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए पुल निर्माण निगम द्वारा वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है और ठेकेदार को 30 महीनों में काम पूरा करने की समय-सीमा दी गई है।
यह आरओबी कुल ₹66 करोड़ 96 लाख 20 हजार 824 रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। इस प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संपन्न करने के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (Social Impact Assessment - SIA) कराने का निर्णय लिया गया है।
इस सामाजिक आकलन कार्य के लिए ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज (LNMI) को एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। प्रारंभिक चरण में भू-अर्जन विभाग को ₹3 लाख की राशि की आवश्यकता है, जिसके लिए पुल निर्माण निगम ने फंडिंग प्रस्ताव भेज दिया है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ हो जाएगा।
देवघर की 'हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड' को इस आरओबी के ऊपरी सड़क और पुल निर्माण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी ने समसपुर के पास निर्माण कार्य हेतु प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम के अभियंताओं के अनुसार, यदि मानसून के दौरान मौसम अनुकूल रहता है तो बरसात में भी काम जारी रहेगा। वर्षा समाप्त होने के बाद कार्य में और तेजी लाई जाएगी।
यह आरओबी मिरजान शीतला स्थान के पास बन रहे भोलानाथ फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इसके बन जाने से दक्षिणी भागलपुर और आसपास के इलाकों के लोगों को भारी राहत मिलेगी। वर्तमान में बौंसी रेल पुल के अंडरपास में जलजमाव की गंभीर समस्या है, जिससे आमजन को भारी परेशानी होती है। आरओबी और उसकी एप्रोच रोड बनने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
इस रेल ओवर ब्रिज से ट्रैफिक जाम और जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। दक्षिणी शहरवासियों के लिए आसान और सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी। औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के जरिए स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।