ब्रेकिंग न्यूज़

Republic Day 2026 : क्या है गणतंत्र दिवस 2026 की थीम? इस बार की परेड क्यों है खास; याद कर लें हर एग्जाम में पूछे जाते हैं यह सवाल Bihar Politics: मुख्यमंत्री जी.. ये शर्म का विषय है कि.. पटना और सारण कांड पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला Bihar Politics: मुख्यमंत्री जी.. ये शर्म का विषय है कि.. पटना और सारण कांड पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला Patna News: IIHER में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने माता से मांगा विद्या का वरदान Patna News: IIHER में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने माता से मांगा विद्या का वरदान LPG cylinder explosion : मधुबनी में गैस सिलेंडर हादसा, चाय बनाते लगी आग 5 लोग झुलसे; लाखों का नुकसान सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस पर रहेगी कड़ी निगरानी, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग Bihar News: सरस्वती पूजा में रील बनाने को लेकर GMCH में जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: सरस्वती पूजा में रील बनाने को लेकर GMCH में जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल NMMS Scholarship 2026 : इन बच्चों को मिलेगा 12 हजार रुपए, इस तरह से आप भी कर सकते हैं आवेदन; जानिए क्या है पूरी खबर

बिहार विधानसभा चुनाव का साइड इफेक्ट: भाई वीरेंद्र ने हार का ठीकरा नेतृत्व पर फोड़ा, निशाने पर कौन?

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की हार के बाद पार्टी में घमासान तेज, विधायक भाई वीरेंद्र ने नेतृत्व पर भीतरघात का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार नेताओं को निशाने पर लिया।

Bihar Politics

24-Jan-2026 12:48 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के लिए पार्टी नेता नेतृत्व पर सवाल उठाने लगे हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने हार का ठिकरा नेतृत्व पर फोड़ दिया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि भीतरघात के कारण पार्टी को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और ऐसे लोगों को आरजेडी से बाहर जाना होगा।


मनेर के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि चुनाव में पार्टी के पुराने नेताओं का टिकट काटा गया और उनकी जगह नए चेहरों को टिकट दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विजय मंडल का सवाल नहीं है। तीन जिला एक व्यक्ति के अंडर में था, जिसने तीनों जिला को बेच दिया। यह जांच का विषय है कि कैमूर, रोहतास और बक्सर जिला की जिम्मेवारी किन लोगों को दी गई थी। बक्सर जिला से एक मात्र सीट आया।


आरजेडी विधायक ने कहा कि हम जब भी कोई बात बोलते हैं तो सोंच समझकर बोलते हैं और अपनी बात पर मैं अडिग रहता हूं। मैं कोई बगावत नहीं कर रहा हूं बल्कि सच्चाई को बयां किया है। उन्होंने कहा कि भाई बीरेंद्र बगावत करने वाला नहीं है। भाई वीरेंद्र समाजवादी पृष्ठभूमि का आदमी है। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मैने लाठियां तक खाई हैं। जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ इस तरह का कुकृत्य किया है उन्हें आरजेडी छोड़कर बाहर जाना पड़ेगा।


उन्होंने कहा कि जेल तक गए हैं और पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा काम किया है। सच तो हम कहेंगे और भाई वीरेंद्र हमेशा से सच कहता रहा है। जो लोग पार्टी का दोहन-शोषण किया है उनको पार्टी से निकालना पड़ेगा। भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं उस समय से पार्टी में हूं जब पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही थी और तब पार्टी को बचाने का काम किया था। अगर हमको इधर-उधर करना पड़ता तो कब का मंत्री और सांसद बन गए रहते। 

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के लिए पार्टी नेता नेतृत्व पर सवाल उठाने लगे हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने हार का ठिकरा नेतृत्व पर फोड़ दिया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि भीतरघात के कारण पार्टी को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और ऐसे लोगों को आरजेडी से बाहर जाना होगा।


मनेर के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि चुनाव में पार्टी के पुराने नेताओं का टिकट काटा गया और उनकी जगह नए चेहरों को टिकट दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विजय मंडल का सवाल नहीं है। तीन जिला एक व्यक्ति के अंडर में था, जिसने तीनों जिला को बेच दिया। यह जांच का विषय है कि कैमूर, रोहतास और बक्सर जिला की जिम्मेवारी किन लोगों को दी गई थी। बक्सर जिला से एक मात्र सीट आया।


आरजेडी विधायक ने कहा कि हम जब भी कोई बात बोलते हैं तो सोंच समझकर बोलते हैं और अपनी बात पर मैं अडिग रहता हूं। मैं कोई बगावत नहीं कर रहा हूं बल्कि सच्चाई को बयां किया है। उन्होंने कहा कि भाई बीरेंद्र बगावत करने वाला नहीं है। भाई वीरेंद्र समाजवादी पृष्ठभूमि का आदमी है। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मैने लाठियां तक खाई हैं। जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ इस तरह का कुकृत्य किया है उन्हें आरजेडी छोड़कर बाहर जाना पड़ेगा।


उन्होंने कहा कि जेल तक गए हैं और पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा काम किया है। सच तो हम कहेंगे और भाई वीरेंद्र हमेशा से सच कहता रहा है। जो लोग पार्टी का दोहन-शोषण किया है उनको पार्टी से निकालना पड़ेगा। भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं उस समय से पार्टी में हूं जब पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही थी और तब पार्टी को बचाने का काम किया था। अगर हमको इधर-उधर करना पड़ता तो कब का मंत्री और सांसद बन गए रहते।