ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी

Bihar Politics: राहुल गांधी के दौरे को लेकर पटना में हुई बिहार कांग्रेस की अहम बैठक, प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी नेताओं को दिए जरूरी निर्देश

Bihar Politics: आगामी 18 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी के दौरे को लेकर आज बिहार प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक की। बैठक में जरूरी निर्देश जारी किए गए.

Bihar Politics

13-Jan-2025 06:10 PM

By First Bihar

Bihar Politics: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 18 जनवरी को बिहार आगमन की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। साथ ही कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक कर तैयारियों के बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए।


प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पूर्व अध्यक्षों,  विधायकों और विधान पार्षदों की अहम बैठक में सभी को कार्यक्रम के बाबत विस्तार से बताया गया। इसके बाद जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल मोड में आवश्यक बैठक की गई जिसमें उन्हें जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी के साथ अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। 


प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने बताया कि देश के विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में 18 जनवरी को सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए यह बैठके आयोजित की गई हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बैठक के बाबत बताया कि तैयारियों की समीक्षा को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी और कार्यक्रम की रूपरेखा को तय किया जाएगा।


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कल यानी 14 जनवरी को सभी फ्रंटल संगठनों के साथ अहम बैठक का आयोजन होगा उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से समस्त जानकारियों को साझा किया जाएगा जिसमें विस्तृत रूप से सारी बातें बताई जाएंगी। यह कार्यक्रम संविधान और बिहार के हक हुकूक की रक्षा के लिए आयोजित होने वाली है जिसमें राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का आगमन होना है।


बैठक में बैठक में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रामजतन सिन्हा, विधायक अफाक आलम, डॉ समीर कुमार सिंह, कृपानाथ पाठक, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ अशोक कुमार ,मुन्ना तिवारी, प्रतिमा कुमार दास, राजेश कुमार,अजय कुमार सिंह, आनंद शंकर , इजहारुल हुसैन, छत्रपति यादव , संतोष मिश्रा ,ब्रजेश पांडेय ,निर्मल वर्मा राजेश राठौड़ , आनंद माधव, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल थे।