ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....

यमुना किनारे छठ पूजा को लेकर सियासत तेज, RLJP बोली.. बिहार विरोधी है केजरीवाल सरकार

यमुना किनारे छठ पूजा को लेकर सियासत तेज, RLJP बोली.. बिहार विरोधी है केजरीवाल सरकार

31-Oct-2021 04:09 PM

PATNA : DDMA यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही अथॉरिटी ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश के बाद दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली समाज के साथ ही बिहार के लोगों में काफी मायूसी है. इसी के साथ छठ को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इसपर राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी ने भी नाराजगी जाहिर की है. रालोजपा के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर सरकार ने लोगों को यमुना में छठ मनाने से रोका तो पार्टी इसके विरोध में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.  


रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के यमुना में छठ पर रोक लगाने के फैसला से बिहारियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस तरह के फैसले से सरकार बिहारियों को धोखा दे रही है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर उनके भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस फैसले से व्रत करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. 


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बिहार विरोधी हैं. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से सरकार के इस हिन्दू विरोधी फैसले को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल से हमारी अपील है कि वे बिहारवासियों के हित में दिल्ली सरकार के तुगलकी फरमान को खत्म कर बिहारवासियों को यमुना में छठ पर्व मनाने की अनुमति दे. 


रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना में छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाकर दिल्ली के लाखों  बिहारियों का अपमान किया है. दिल्ली सरकार द्वारा छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण दिल्ली में रह रहे बिहारी सहित पूर्वांचल के लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने  कहा कि अगर प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो दिल्ली सरकार को करोड़ों बिहारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. 


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केजरीवाल सरकार छठ पर्व के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. लोक आस्था के महापर्व पर रोक लगाना बिहारवासियों को अधिकारों से वंचित करना है. केजरीवाल ने दिल्ली में लाखों बिहारियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को छठ मनाने से रोका गया तो रालोजपा बिहारवासियों के अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरेगी.