ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बाघ का कहर: 65 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा चबा गया बाघ, परिजनों को मिला सिर्फ पैर का हिस्सा BIHAR ELECTION : लालू यादव की चादरपोशी से गरमाई बिहार की सियासत, जदयू-भाजपा ने लगाया यह आरोप Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Teacher Vaccancy: शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा ! 1180 पोस्ट पर आई वैकेंसी, बिना एग्जाम मिलेगा जॉब; जानिए तरीका MURDER IN LOVE AFFAIR : इश्क का खौफनाक अंजाम ! 6 दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का 6 टुकड़ों में मिला शव, दोस्त भी हुआ गायब Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई Ration Card New Rules: बदल गए राशन कार्ड के नियम, अब इन लोगों को मिलेगा विशेष लाभ; पढ़ लें... पूरी खबर Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत में इन बातों का रखें खास ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम, जानें... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

यमुना किनारे छठ पूजा को लेकर सियासत तेज, RLJP बोली.. बिहार विरोधी है केजरीवाल सरकार

यमुना किनारे छठ पूजा को लेकर सियासत तेज, RLJP बोली.. बिहार विरोधी है केजरीवाल सरकार

31-Oct-2021 04:09 PM

PATNA : DDMA यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही अथॉरिटी ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश के बाद दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली समाज के साथ ही बिहार के लोगों में काफी मायूसी है. इसी के साथ छठ को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इसपर राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी ने भी नाराजगी जाहिर की है. रालोजपा के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर सरकार ने लोगों को यमुना में छठ मनाने से रोका तो पार्टी इसके विरोध में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.  


रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के यमुना में छठ पर रोक लगाने के फैसला से बिहारियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस तरह के फैसले से सरकार बिहारियों को धोखा दे रही है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर उनके भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस फैसले से व्रत करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. 


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बिहार विरोधी हैं. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से सरकार के इस हिन्दू विरोधी फैसले को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल से हमारी अपील है कि वे बिहारवासियों के हित में दिल्ली सरकार के तुगलकी फरमान को खत्म कर बिहारवासियों को यमुना में छठ पर्व मनाने की अनुमति दे. 


रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना में छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाकर दिल्ली के लाखों  बिहारियों का अपमान किया है. दिल्ली सरकार द्वारा छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण दिल्ली में रह रहे बिहारी सहित पूर्वांचल के लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने  कहा कि अगर प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो दिल्ली सरकार को करोड़ों बिहारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. 


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केजरीवाल सरकार छठ पर्व के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. लोक आस्था के महापर्व पर रोक लगाना बिहारवासियों को अधिकारों से वंचित करना है. केजरीवाल ने दिल्ली में लाखों बिहारियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को छठ मनाने से रोका गया तो रालोजपा बिहारवासियों के अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरेगी.