ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, राज्यभर में स्थापित होंगे 328 ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर Bihar News: महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, राज्यभर में स्थापित होंगे 328 ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर Bihar Politics News : अनंत सिंह के बेटे अंकित–अभिषेक की नीतीश कुमार से हुई मुलाकात, क्या जेल से बाहर आएंगे 'छोटे सरकार'; सियासी एंट्री की भी चर्चा तेज Bihar News: बिहार में भीषण ठंड के बीच बड़ा हादसा, रूम हीटर से झुलसकर बुजुर्ग शख्स की मौत Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: बिहार में एक सप्ताह से लापता लड़के का शव कुएं से बरामद, अपहरण कर हत्या की आशंका Police investigation : खेत में युवक की लोहे की रॉड से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी driving center : बिहार में लेफ्ट हैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू, युवाओं और महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के नए अवसर Bihar Crime News: बिहार में शेयर बाजार निवेश के नाम पर 8 करोड़ की साइबर ठगी, पटना से यूपी तक फैला गिरोह बेनकाब

वैशाली में बोले मुकेश सहनी..निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा से हिल गई दिल्ली सरकार, अब तोड़ने का रच रहे षड्यंत्र, हमें लीडर बनना है लोडर नहीं

वैशाली में बोले मुकेश सहनी..निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा से हिल गई दिल्ली सरकार, अब तोड़ने का रच रहे षड्यंत्र, हमें लीडर बनना है लोडर नहीं

21-Aug-2023 05:58 PM

By FIRST BIHAR

VAISHALI: 'सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी सोमवार को अपने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में  वैशाली जिला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि सभी निषादों के घरों में खुशहाली पहुंचाने के लिए संघर्ष करना है, लड़ाई लड़नी है। 


पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने वैशाली जिला में 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' को शुभारंभ पर दुलौर में संकल्पित जनसैलाब को संबोधित किये।अपने उद्देश्यों को साझा करते हुए साफ लहजे में कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के 5 करोड़ निषाद समाज के हर परिवार को मुस्कान आएं, उन सभी के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना है।


उन्होंने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हरि सहनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा ने अभी एक व्यक्ति को आगे किया है, लेकिन 4 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 आज भी वंचित हैं | उसके लिए हम सभी को संघर्ष करना है और लड़ाई लड़ना है। उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को अभी 23 दिन ही पूर्ण हुआ है और दिल्ली की सरकार हिलने लगी है, समाज को गुमराह करने के लिए षड़यंत्र रचने लगी है। लेकिन, उन्हें पता होना चाहिए कि अब निषाद का बेटा न गुमराह होगा,  न टूटेगा। अब जो हमारी सुनेगा उसकी ही हम सुनेंगे। 


उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऑफर दिया था कि पार्टी का विलय कर लें 2025 में सीएम उम्मीदवार बनाएंगे। लेकिन हमे अपनी झोपड़ी का ही राजा बनना है , भाजपा के महल का चपरासी नहीं बनना है। उन्होंने कहा कि हमे लीडर बनना है लोडर नहीं बनना। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब बिहार में नीतीश फैक्टर नहीं रहे, सन ऑफ मल्लाह फैक्टर हो गया है। अगर नीतीश कुमार फैक्टर होता तो सम्राट चौधरी को हटाकर हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाता। 


इस दौरान मुकेश सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए तथा सभी निषादों के घरों में खुशहाली पहुंचाने के लिए उपस्थित हजारों लोगों  के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया। आज की यात्रा की शुरुआत दुलौर से शुरू हुई उसके बाद यह यात्रा महिपुरा घाट, भरुई चौक, राघोपुर नरसंडा, पातेपुर, चकनसीर चौक, मजीदिया हाई स्कूल, कुलपुरा पंचायत होते हुए महुआ गांधी चौक पहुंची। सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और मुकेश सहनी का दिल खोलकर स्वागत किया।