ब्रेकिंग न्यूज़

70 लाख की चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल और पश्चिम चंपारण का है दोनों रहने वाला Bihar News: बिहार का यह विधानसभा क्षेत्र जहां 11 KM में ही चार RCC पुल, एक ही नदी पर तीन बनकर हो गया तैयार...चौथा पाइप लाइन में Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े मुखिया के देवर की हत्या, बदमाशों ने मारी बैक टू बैक तीन गोलियां Bihar News: करप्शन किंग 'अनुभूति' के अनंत कारनामे ! रक्सौल में पोस्टिंग के दौरान 'शेल' कंपनी में जमा कराए मोटी रकम, रेड में 21 पासबुक...फॉर्चूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ... Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने आज 9 हजार से अधिक शिक्षकों का किया ट्रांसफर, कैसे हुआ स्थानांतरण, जानें.... Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप baggage charges in trains : रेल यात्रियों के एक्स्ट्रा लगेज पर रेल मंत्री ने कर दिया सब क्लियर, पढ़िए क्या है सरकार का फैसला

वैशाली में अपने बेड और कमरे में खून के छीटें फेंक कर प्रेमी के संग फरार हो गयी महिला, ससुराल वालों पर दर्ज हो गया मर्डर का केस

वैशाली में अपने बेड और कमरे में खून के छीटें फेंक कर प्रेमी के संग फरार हो गयी महिला, ससुराल वालों पर दर्ज हो गया मर्डर का केस

30-Dec-2021 06:24 PM

VAISHALI: शादीशुदा होने के बावजूद पराये मर्द के इश्क में पड़ी महिला के कारनामे ने बिहार के वैशाली पुलिस को भी हैरान कर दिया है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ फरार होने के लिए जबरदस्त प्लानिंग की। प्लानिंग ऐसी थी कि वह अपने प्रेमी के साथ मौज करती और ससुराल वाले जेल में सड़ते। फिर रास्ते में कोई बाधा ही नहीं आती। लेकिन पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की तो महिला की कारस्तानी सामने आ गयी। अब महिला अपने प्रेमी के साथ जेल पहुंच गयी है। 


मामला वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र का है। बलिगांव थाने के भुसाही गांव की एक महिला ने ऐसी प्लानिंग की थी जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस को इस गांव के अवधेश कुमार के परिजनों ने खबर दी थी कि अवधेश की पत्नी घर से गायब है। पुलिस छानबीन करने में लगी ही थी कि नीतू के पिता थाने पहुंच गये। उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर नीतू की हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। 


खून के छीटें देख कर सकते में आयी पुलिस

नीतू की हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बलिगांव थाना पुलिस उसके ससुराल में मामले की छानबीन करने पहुंची। पुलिस ने नीतू के कमरे की तलाशी ली तो उसमें खून के छीटें पाये गये। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि उस कमरे में किसी इंसान के साथ कुछ ऐसा किया गया था जिससे उसका खून बहा था। 


बलिगांव के थानाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि महिला की हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी और उसके कमरे में खून के छींटे पाये गये थे, लिहाजा इस संवेदनशील मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी उन्होंने दे दी. हत्या की खबर मिलते ही महुआ की एसडीपीओ पूनम केसरी ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. लेकिन जिस तरह से कमरे में खून के छींटे पड़े थे उससे मामला संदेहास्पद भी लग रहा था. लिहाजा उस कमरे की जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की टीम को लगा दिया गया. फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के विशेषज्ञों की जांच में मामला खुल गया. उस जांच में ये पाया गया कि नीतू के कमरे में जो खून के छींटे पाए गए थे वह किसी इंसान का नहीं बल्कि किसी जानवर का था।


मोबाइल लोकेशन से खुला राज

पुलिस को जब ये खबर मिल गयी कि नीतू के कमरे में पाया गया खून किसी जानवर का था तो उसने नीतू के मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी. नीतू के मोबाइल का सीडीआर खंगाला गया तो पता चला कि वह मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाने के मुस्तफागंज के सुनील कुमार उर्फ सोनू से लगातार संपर्क में थी. दोनों के बीच हर रोज घंटों बात हो रही थी. गायब होने से पहले तक नीतू ने सोनू से लंबी बात की थी. पुलिस ने सोनू के मोबाइल का लोकेशन पता किया तो खबर मिली कि वह अपने गांव में ही है. इसके बाद वैशाली पुलिस की टीम ने सोनू के घर पर छापेमारी की। वहां नीतू अपने प्रेमी के साथ रहते हुए पकड़ी गयी।


प्रेमी के साथ पहुंच गयी जेल

वैशाली पुलिस ने नीतू को उसके प्रेमी के घर बरामद करने के बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस जांच में पाया गया कि नीतू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल वालों को मर्डर के केस में फंसाने की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ साजिश रचने का मामला दर्ज किया है. बरामदगी के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।