कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
27-Oct-2021 08:52 AM
PATNA : बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में उद्योगपतियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि बिहार को पुराने नहीं नए चश्मे से देखें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के अब तक के कार्यकाल में बिहार बदल चुका है. बिहार में टेक्सटाइल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं. बिहार टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगपतियों के लिए निवेश का सबसे आकर्षक डेस्टिनेशन साबित होगा.
मंगलवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भीलवाड़ा में मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक की और उनके समक्ष बिहार की प्रस्तावित टेक्सटाइल पॉलिसी को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार और बिहार के आसपास बहुत कुछ ऐसा है जो इस राज्य को टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगों के लिए बेहद अनुकूल बनाता है. उन्होंने कहा कि बिहार के पास टेक्सटाइल सेक्टर के लिए प्रशिक्षित श्रमशक्ति है तो उत्पादन लागत कम रहे, इसके अनुकूल भी वातावरण है.
उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल हब बनाने के लिए बिहार में अनुकूल परिस्थितियां हैं तो जल्द हम बहुत ही आकर्षक टेक्सटाइल पॉलिसी भी लाने वाले हैं, जो बिहार को टेक्सटाइल उद्योग के लिए निवेश की प्राथमिकता सूची में पहला डेस्टिनेशन बनाएगा. उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग श्रम शक्ति प्रधान उद्योग है. इसमें प्रशिक्षित और अर्थ प्रशिक्षित श्रमिकों की जरूरत बहुत अधिक होती है और इस मामले में बिहार पूरे देश में सबसे आगे है.
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान देश के अन्य हिस्सों से अपने राज्य लौटे बिहार वासियों में 56% सिर्फ टेक्सटाइल सेक्टर के प्रशिक्षित लोग हैं. उन्होंने कहा बिहार की प्रचुर श्रम शक्ति और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर कंपनियां निर्माण लागत बेहद कम रखकर बाजार की प्रतिस्पर्धा में खुद को मजबूती से खड़ा कर सकती हैं.
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की प्राथमिकता राज्य में उद्योग लगाना और रोजगार सृजन है और इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पूर्ण सहयोग है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के नेतृत्व में अब तक के कार्यकाल में बिहार का कायाकल्प हुआ है. बिहार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा और अब यहां उद्योग के लिए बेहद अनुकूल माहौल है और इसलिए अब बिहार को पुराने नहीं बल्कि नए चश्मे से देखने की जरूरत है. भीलवाड़ा के उद्योगपतियों से बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि अपने कारोबार का विस्तार वो अब बिहार में करें. उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगों के लिए बिहार रेड कारपेट वेलकम के लिए तैयार है.
भीलवाड़ा में उद्योगपतियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष जीसी जैन, महासचिव आरके जैन, संगम ग्रुप के चेयरमैन आरपी सोनी, रंजन ग्रुप के चेयरमैन डॉ पीएम बेस्वाल, नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के आर एल नोलखा, भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा, सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेरीवाल समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने बिहार में टेक्सटाइल उद्योग को लेकर मौजूद सभी संभावनाओं की जानकारी उद्योगपतियों से साझा की.