बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
15-Sep-2022 03:10 PM
PATNA : कृषि मंत्री सुधाकर सिंह प्रकरण को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी ने कहा है कि मीडिया के लोग इस मामले को अलग एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं। किसी को कोई नाराजगी नहीं है और जो जिम्मेवारी मिली है उसे सभी लोग ईमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं। वहीं इस दौरान तेजस्वी ने बेगूसराय गोलीकांड को लेकर बीजेपी के आरोपों पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि अगर बीजेपी शासित राज्यों में अपराध हो रहे हैं तो क्या वहां के मुख्यमंत्री अपराध कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात रख दी है लेकिन कुछ लोग उसे गलत दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है वह काफी दुखद है। मामले में पुलिस अपना काम कर रही है और कुछ लोग अगर सीएम के बयान को अलग दिशा में ले जा रहे हैं तो यह गलत बात है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिर्फ और सिर्फ एक ही काम है समाज को तोड़ना और उसमें जहर बोना। आने वाले समय में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद इतना काम हो रहा है, युवाओं को नौकरी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर हर विभाग में तेजी से विकास के काम हो रहे है, यह बीजेपी को दिखाई नहीं दे रहा है। बीजेपी के लोग जब सरकार में रहते हैं तो उन्हें जंगलराज नहीं दिखता है और सरकार से बाहर होते ही बिहार में जगलराज वापस आ जाता है। तेजस्वी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार है, वहां अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है तो क्या यूपी में रामराज है। बीजेपी के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है वही पुराना राग अलापते रहते हैं।
तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान की निंदा कि जिसमें उन्होंने कहा था कि बेगूसराय की घटना को नीतीश कुमार ने अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को इस तरह के बयान से बचना चाहिए। एक केंद्रीय मंत्री रहते हुए अगर वे इस तरह का बयान दे रहे हैं तो वह एकदम गलत है। तेजस्वी ने कहा कि अगर बीजेपी शासित राज्यों में अपराध हो रहे हैं तो क्या वहां के मुख्यमंत्री अपराध करा रहे हैं, सब गलत बात है।
वहीं सुधाकर सिंह प्रकरण पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जो कमियां हैं उसे दूर कर लिया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इतना काम हुआ है और आगे भी होगा। इसमें किसी तरह के कंफ्यूजन वाली बात ही नहीं है। किसी को कोई नाराजगी नहीं है। सभी के कंधे पर जिम्मेवारी है और उस जिम्मेवारी को ईमानदारी पूर्वक निभाना है। इस मामले को मीडिया अलग एंगल देना चाह रही है, ऐसी कोई बात नहीं है।