Virat Kohli: पत्नी अनुष्का के साथ विदेश रवाना हुए विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सामने आई पहली तस्वीर Virat Kohli: पत्नी अनुष्का के साथ विदेश रवाना हुए विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सामने आई पहली तस्वीर Bihar News: दो महिला और एक पुरूष अधिकारी ने ग्रुप में कर लिया विवाद, कृषि विभाग ने लिया कड़ा एक्शन...जारी किया यह आदेश Vigilance Case: निगरानी ने अफसरों-कर्मियों के खिलाफ दर्ज करप्शन केस की कुंडली सार्वजनिक की, सभी विभागों के ACS- सचिव को भेजी गई रिपोर्ट,जानें... Ayurvedic fruit eating tips: गर्मियों में ऐसे खायेंगे फल तो मिलेगा डबल फायदा, वरना हो सकता है नुकसान Bihar Weather: बिहार के इन 8 जिलो में अगले 2 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट, पिछले 24 घंटे में इन 10 प्रखंडों का सबसे ज्यादा रहा तापमान Bihar Teacher: होमवर्क न करने पर शिक्षक ने दिखाई बर्बरता, छात्र की जमकर की पिटाई, फटा कान का पर्दा Rahul Gandhi Bihar visit: बिहार दौरे के जरिए कांग्रेस का दलितों को साधने का नया प्लान? राहुल गांधी पटना में देखेंगे ‘फुले’ फिल्म, दलित छात्रों से करेंगे संवाद BrahMos Missile: पाकिस्तान में कोहराम मचाने के बाद दुनिया हुई ब्रह्मोस की मुरीद, चीन के दुश्मन समेत 17 देशों की दिलचस्पी Sensex Nifty: भारत-पाक तनाव में नरमी से शेयर बाजार में उछाल...सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा, 10 सेकंड में निवेशकों की दौलत ₹10.59 लाख करोड़ बढ़ी
27-Mar-2022 12:12 PM
DELHI : दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज सुबह सवेरे केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान में दोनों नेताओं के बीच किन बिंदुओं पर चर्चा हुई है यह तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन दिल्ली में भूपेंद्र यादव के आवास से बाहर निकलने के बाद विजय सिन्हा ने बिहार में बदलाव को लेकर किए गए सवालों को खारिज किया है.
दरअसल, भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद विजय सिन्हा जब बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे बिहार में बदलाव को लेकर चर्चा पर सवाल किया जिसके बाद विजय सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में क्या आगे होगा या नहीं होगा इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि भूपेंद्र यादव से उनकी मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी. वह बिहार के प्रभारी हैं और 2015 से ही उनके साथ बेहद मधुर संबंध रहे हैं. वह शिष्टाचार के नाते भूपेंद्र यादव से मुलाकात करने आए थे. बिहार में बदलाव को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि यह संगठन के लोगों का विषय है. वह संवैधानिक पद पर हैं लिहाजा किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकते. वहीं चुनाव को लेकर किए गए सवाल को भी उन्होंने दरकिनार कर दिया.
विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजय सिन्हा के साथ जो बर्ताव किया उसे लेकर क्या भूपेंद्र यादव के साथ चर्चा हुई, यह पूछे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई विषय नहीं है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वह हमेशा बस एक बात कहते हैं कि कोई भी घटना जीवन का बस एक पल होता है, जीवन एक किताब की तरह है और किसी पन्ने के लिए किताब को नहीं फाड़ा जाता. लोकतंत्र में कई बार ऐसी स्थिति होती है लेकिन उसे मिल बैठकर हल कर लिया जाता है. विजय सिन्हा ने कहा कि वह आसन पर हैं और सबकी बात सुनना उनका संवैधानिक कर्तव्य है. मेरे लिए पक्ष और विपक्ष दोनों एक समान है.
आपको बता दें कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विजय सिन्हा के बीच जो प्रकरण हुआ था उसके बाद लगातार यह चर्चा होती रही कि क्या स्पीकर के पद से विजय सिन्हा को हटा दिया जाएगा. इस बीच विजय सिन्हा पहली बार दिल्ली पहुंचे. उनकी मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी होनी है लेकिन विजय सिन्हा ने इसके पहले बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से बातचीत की है.