पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
26-Oct-2021 12:31 PM
SIWAN : बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद अब जिला पुलिस कप्तान न एक्शन लिया है. एसपी ने एक थाना प्रभारी और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी हो कि कल सीवान जिले के गुठनी थाना इलाके में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया. एक तरफ जहां परिवार वाले शराब की वजह से मौत की बात कह रहे हैं तो वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसी बीच एसपी अभिनव कुमार ने एक्शन लेते हुए गुठनी थाना के प्रभारी राजेश कुमार सिंह और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल शराब पीने के बाद रविवार की शाम से बेलौर पंचायत के कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई शुरू हुई. उल्टी, दस्त और सिर दर्द की शिकायत के बाद इन लोगों को परिजन अस्पताल ले गए, जहां 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. पांचवे की मौत सोमवार की रात हो गई.
जिन पांच लोगों की मौत शराब की वजह से हुई है उनमें 55 साल के दुखहरण राम, 45 साल के रविंद्र राम 35 साल के शिवजी यादव 25 साल के मनोज कुमार राम और अनवर अंसारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने की वजह से है गांव के और लोगों की भी तबीयत बिगड़ी है/ इन लोगों की स्थिति ठीक है लेकिन यह चोरी-छिपे अलग-अलग जगह पर अपना इलाज करा रहे हैं.
जहरीली शराब से मारे गए शिवजी यादव के शव को उनके परिजनों ने आनन-फानन में जला दिया जबकि दुखहरण राम के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इस पूरे मामले में प्रशासन जहरीली शराब से मौत की आशंका को खारिज कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि जहरीली शराब से मौत होने के पहले आंखों की रोशनी चली आती है इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
जिले के एसपी अभिनव कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस पूरे मामले की छानबीन जारी है.