ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी

देवर ने अपनी भाभी से रचाई शादी, एक साल से चल रहा था दोनों का अफेयर

देवर ने अपनी भाभी से रचाई शादी, एक साल से चल रहा था दोनों का अफेयर

03-Sep-2020 07:31 PM

By Saurav Kumar

SITAMARHI :  एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल सीतामढ़ी पुलिस ने एक बड़ा मिसाल पेश किया है. पुलिस ने महिला थाने में ही देवर की शादी उसकी भाभी से कराई है. जिनका अफेयर पिछले से साल से चल रहा था. पुलिस की इस पहल की सराहना जिले भर में की जा रही है. आइये जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है.




दरअसल मामला सीतामढ़ी जिले के महिला थाना का है. जहां पुलिस की पहल से एक देवर की शादी उसकी भाभी से हो पाई. बताया जा रहा है कि जिस देवर की शादी कराई गई है, उसका अफेयर अपनी भाभी के साथ पिछले एक साल से चल रहा था. बताया जा रहा है कि संतोष सहनी के बड़े भाई दिनेश सहनी की मौत एक साल पहले करंट से हुई थी. जिसके बाद उसकी भाभी रंजीता अकेली हो गई थी. उनका एक मासूम बच्चा भी है. इस बीच संतोष सहनी बच्चे का ख्याल रखने के लिए अपनी भाभी के साथ रहने लगा.



गांव और समाज के कारण संतोष की भाभी रंजीता शादी की बात नहीं कह पा रही थीं. इधर संतोष ने भी शादी का किया हुआ वादा तोड़कर विवाह रचाने से इंकार करने लगा. इसकी भनक गांववालों को लगी. जैसे-तैसे ये मामला महिला थाने पहुंचा. महिला थाना की टीम गांव जाकर इस पूरे मामले की जानकारी ली. गांववालों ने देवर और भाभी के रिश्ते की बात पुलिस को बताई. गांववाले भी चाहते थे कि बच्चे के भविष्य को देखते हुए दोनों की शादी करा देनी चाहिए.



गुरूवार को पुलिस की पहल से महिला थाने में दोनों की शादी ख़ुशी-ख़ुशी संपन्न हुई. संतोष ने बताया कि वह अपनी पत्नी को काफी खुश रखेगा और बच्चे का भी बहुत ख्याल रखेगा. बताया जा रहा है कि 5 साल पहले रंजीता की शादी उसके पति दिनेश सहनी के साथ हुई थी. शादी के 3 साल बाद ही करंट से उनकी मौत हो गई, उनका एक बेटा भी है.



इस तरह सीतामढ़ी पुलिस ने समाज में एक सकारात्मक भूमिका निभाते हुए दोनों की शादी करा दी. थाने में पुलिसवालों ने दोनों को नई जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिए. इस तरह दो घरों में एकसाथ खुशियां मिलीं. एक मासूम बच्चे को फिर से उसके सिर पर पिता का छाया मिला. शादी संपन्न हो जाने के बाद दोनों के घरवाले काफी खुश नजर आये. वहां मौजूद सभी लोगों ने इस नए जोड़े को आशीर्वाद दिया.