ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर शख्स की बेरहमी से हत्या, गंगा किनारे शव मिलने से सनसनी Indian air strike defence: पहले ड्रोन हमले नाकाम किए, फिर पाकिस्तान को दी करारी जबाब! सेना ने दी जानकारी Bihar Crime News: फायरिंग के बाद बाल-बाल बचे राजद नेता, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Bihar crime: ऑर्केस्ट्रा डांसर पर हमला, आत्मरक्षा में चाकू से तीन युवकों पर किया वार Siddhivinayak temple : सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल-प्रसाद बैन! आतंकी खतरे के बीच बड़ा फैसला India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर

सिमरी बख्तियारपुर में मुकेश सहनी के भाई ने संभाली कमान, संतोष सहनी बोले- क्षेत्र का विकास करेंगे VIP प्रमुख

सिमरी बख्तियारपुर में मुकेश सहनी के भाई ने संभाली कमान, संतोष सहनी बोले- क्षेत्र का विकास करेंगे VIP प्रमुख

30-Oct-2020 06:20 PM

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनके भाई संतोष सहनी मैदान में उतर गए हैं. संतोष सहनी अपने भाई के लिए काफी जोरशोर के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. शुक्रवार को इन्होंने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के कई गावों में जनसंपर्क किया.


शुक्रवार को संतोष सहनी महिषी प्रखंड के कारु बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने निकले. उन्होंने महिषी, बलही, खोजरी, बलबा हाट, मोहनपुर, सिपनवाद, भौरा, पहाड़पुर डिह टोला, मोहनपुर, कंठो, नाहरबार में सघन जनसंपर्क चलाया और एनडीए के उम्‍मीदवार मुकेश सहनी के लिए जनता से वोट माँगा.


इस दौरान संतोष सहनी ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारी VIP पार्टी और NDA के सभी साथीगण लगातार जनता के बीच संवाद कर उनकी अपेक्षाओं और उम्‍मीदों पर चर्चा कर रहे हैं. खुद मुकेश सहनी की नजर भी इस बात पर है कि बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में संर्वागीण विकास के लिए क्‍या - क्‍या संभावनाएं हैं और यहां के प्रतिनिधियों ने अब तक जनता के लिए क्‍या किया.


उन्‍होंने कहा कि हम सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन से निवेदन करते हैं कि अपने क्षेत्र के स्वर्णिम भविष्य के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारी मतों से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को ‌विजयी बनायें. आपका यह जनसेवक आपके क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.


वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने भी मुकेश सहनी के लिए ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया और कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में जनता के लिए इस बार एक मात्र मुद्दा विकास है. लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल से बेहतर एनडीए की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिस तरह से बिहार में विकास की रफ्तार चल पड़ी है. इस रफ्तार को रुकने नही देना है और बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के लिए एक बार फिर से नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की सरकार बिहार में आवश्यकता है. इसलिए तमाम जनता से अपील है कि वीआईपी प्रत्याशी मुकेश सहनी को अपना एक- एक कीमती मत देकर विधान सभा को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का काम करें.


उन्‍होंने मुकेश सहनी के कोरोना पॉजिटिव होने पर दुख जाहिर किया. साथ ही कहा कि सहनी जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर लौटेंगे, तब तक पार्टी के नेता व कार्यकर्ता यहां पूरी मजबूती के साथ उनके लिए चुनाव प्रचार में डटे रहेंगे. बता दें कि दरभंगा में बीते दिनों आयोजित प्रधानमंत्री रेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुकेश सहनी ने कोरोना की जांच करायी थी, जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर यह जानकारी दी थी और बताया था कि उन्‍हें अपने आप में किसी प्रकार का कोई कोरोना लक्षण महसूस नहीं हो रहा था.


जनसंपर्क में मधुसूदन भगत(दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, हम), हीरा भगत(वीआईपी जिला प्रवक्ता), अभिनेता जय सिंह, गौरव कुमार सिंह, पप्पू शर्मा, मो हैदर अली, चंदन सिंह, मो गुड्डू, मृत्युंजय मिश्रा, मो उसमान, अजय राय, गोपाल बिंद, जयकुमार चौधरी, कुसुमलाल निषाद, मो चांद खां, कुमोद सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.