Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी, बाकियों में उमस और गर्मी का रहेगा प्रकोप कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? अचानक.. रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा की वजह जानिए नीतीश के खास व शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा....वजह क्या है जान लीजिए.... BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा
17-Dec-2021 07:29 PM
HAJIPUR: बिहार के हाजीपुर में सिर्फ सात दिन पहले ब्याह कर आयी नवविवाहिता के कमरे में एक दर्जन पुलिसवाले घुस गये. सब के सब मर्द. कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं. पुलिसकर्मियों ने दुल्हन के कमरे के दीवान, संदूक से लेकर आलमीरा तक के एक-एक सामान को निकाल कर फेंक दिया. नवविवाहिता पूछती रही कि उसका कसूर क्या है-पुलिस वाले कहते रहे चुपचाप रहो और हमें अपना काम करने दो. पुलिस का रूप और घर में आय़ी नयी दुल्हन की बेईज्जती देख कर उसकी सास बेहोश हो गयी लेकिन पुलिस वालों ने घर के एक एक सामान को रौंद दिया.
ये सब शराब के नाम पर हुआ. उस घर में शराब की एक बूंद बरामद नहीं हुई. ना कोई नशे में पाया गया. ना ही उस परिवार का कोई सदस्य कभी शराब के किसी मामले में आरोपी रहा है लेकिन पुलिस ने उनकी इज्जत तार-तार कर दिया है. परिवार के लोग कह रहे है कि अब आसपास के लोगों से आंखें मिलाने में शर्मिंदगी हो रही है.
ये वाकया हाजीपुर शहर के हथसारगंज का है. वहां बुटन भगत के घर में गुरूवार की देर शाम डेढ दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी अचानक से घुस गये. उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. पुलिसकर्मी दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी लेने लगे. दुल्हन ने पूछा कि ये सब क्यों हो रहा है. क्या उनके खिलाफ कोई आरोप है या कोई वारंट है. पुलिसवालों ने कहा-चुपचाप रहो और हमें अपना काम करने दो.
नवविवाहिता पूजा कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके कमरे में पुलिस वाले घुस गये थे वह काफी डर गयी थी. लेकिन पुलिसवाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. पूजा ने पुलिस वालों से पूछने की कोशिश की ऐसा क्यों किया जा रहा है लेकिन जवाब नहीं मिला. पूजा कुमारी ने कहा कि शादी के एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं औऱ इस तरह से इज्जत पर आंच आने वह बहुत परेशान है.
बेहोश हो गयी सास
पूजा कुमारी की सास शीला देवी ने हम तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. जो भी ये घटना जान रहा है वह पूछ रही है कि पुलिस बिना किसी कारण के क्यों घर में घुसेगी. जरूर कोई कारण रहा होगा. शीला देवी ने कहा कि उनके पूरे खानदान में कोई शराब नहीं पीता. पुलिस ने जब घर में रेड मारा तो वह डर से बेहोश हो गयी. लेकिन पुलिस वालों ने घर के सामानों को खंगालना बंद नहीं किया.