Bihar News: बिहार के अस्पताल में स्टाफ पर एसिड अटैक, बाल-बाल बची जान Bihar Election 2025 : 'मुस्लिम हमारे पूर्वजों की संतानें ...', दुसरे चरण की वोटिंग से पहले बढ़ जाएगी BJP की टेंशन, अब कैसे सिमांचल में मिलेगी बढ़त ? Bihar News: बिहार में फंदे से लटका मिला युवक का शव, भाई ने कहा "हत्या हुई है" Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP को मिली बड़ी सफलता, 122 में से 107 सीटों पर हुई जीत; बढ़ गई विपक्ष की टेंशन Bihar Crime News: बिहार में राजस्थान पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, 50 लाख की चोरी से जुड़े मामले में एक्शन Bihar Chunav : 'नीतीश कुमार से अब भरोसा टूट चुका है ...', अब नहीं होंगे किसी भी हाल में स्वीकार; जानिए बिहार के बड़े नेता ने ऐसा क्यों कहा Railway News: बिहार के इन तीन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा; जानिए क्या है खास Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान, राजद की साख और एनडीए की परीक्षा; सबसे ज्यादा इस पार्टी के उम्मीदवार मैदान में Bihar Election 2025: महिलाओं और युवाओं की ‘दोहरी क्रांति’, रिकॉर्ड वोटिंग से बदला चुनावी समीकरण; कौन बनेगा 'X फैक्टर'
17-Dec-2021 08:55 PM
PATNA: बिहार सरकार औऱ सूबे की पुलिस दूसरे राज्यों से आ रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए बाकी सारा काम लगभग भूल चुकी है. इस बीच बिहार में पड़ोसी राज्य से पेट्रोल औऱ डीजल की तस्करी शुरू हो गयी है. दरअसल बिहार के मुकाबले पड़ोसी राज्य में पेट्रोल और डीजल का दाम काफी कम है. लिहाजा पड़ोसी सूबे से तेल लाकर बिहार में खपाना मुनाफे का सौदा बनता जा रहा है.
उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहा पेट्रोल डीजल
दरअसल बिहार के सीमावर्ती जिलों में उत्तर प्रदेश से पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी भी होने लगी है. इसके धंधेबाज बिहार सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बाजार कस्बों से दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर गैलन-ड्रम में डीजल और पेट्रोल भरकर बिहार के गांवों में पहुंचा दे रहे हैं. दिन भर के कारोबार में उन्हें अच्छी कमाई हो जा रही है.
दाम में भारी अंतर के कारण हो रही तस्करी
दरअसल केंद्र सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल औऱ डीजल के दाम में कमी कर दी थी. उसके बाद राज्यों से भी अपील किया गया था कि वह पेट्रोलियम पर टैक्स कम करे ताकि लोगों को ज्यादा राहत मिल सके. बिहार के पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल औऱ डीजल पर बिहार के मुकाबले काफी ज्यादा टैक्स कम किया. इसके कारण ही तेल की तस्करी का कारोबार शुरू हुआ है.
अब हाल ये है कि बिहार के मुकाबले उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का दाम लगभग 13 रूपये कम है. वहीं डीजल का दाम बिहार की तुलना में उत्तर प्रदेश में लगभग 6 रूपया कम है. यूपी बार्डर से लगे बिहार के इलाकों में पेट्रोल की कीमत 108 रुपया 71 पैसा और डीजल की कीमत 93 रुपया 72 पैसा है. वहीं, यूपी के कुशीनगर में डीजल 87 रुपया 24 पैसा प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहां पेट्रोल की कीमत 95 रुपया 72 पैसा प्रति लीटर है.
पेट्रोल पंप पर लगती है लंबी लाइन
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से लगी उत्तर प्रदेश के इलाकों में पेट्रोल पंप पर खरीददारों की लंबी लाइन लगती है. बिहार के काफी संख्या में लोग अपने वाहनों से डीजल- पेट्रोल भराने के लिए कुशीनगर के हनुमानगंज क्षेत्र के पेट्रोल पम्पों पर आते हैं. वे अपने साथ ड्रम और गैलन में पेट्रोल-डीजल भरकर भी ले जाते हैं. पेट्रोल पंप संचालक बताते हैं कि तेल के दाम में कमी के बाद उनकी बिक्री लगभग 50 प्रतिशत बढ़ गयी है. इसका मुख्य कारण यही है कि पेट्रोल-डीजल बिहार जा रहा है.
पश्चिम चंपारण जिले के पनियहवा-बगहा एनएच 28 बी के रास्ते तस्कर बड़े बड़े ड्रम में तेल भरकर उसे रस्सियों के बस, ट्रक औऱ दूसरे वाहनों से ला रहे हैं. कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाने के थानेदार संतोष कुमार यादव ने कहा कि उन्हें यूपी से बिहार पेट्रोल-डीजल जाने की खबर मिली है. पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. सीमा पर स्थित दूसरे थानों को भी सतर्क किया गया है.