कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
27-Aug-2023 08:48 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां कांवड़ियों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार 50 से अधिक कांवरियां बुरी तरह से घायल हो गये। घटना का कारण पिकअप वैन का टायर फटना बताया जाता है। घायलों में से एक कांवरियां अमरजीत कुमार की मौत हो गयी है। वे लोहागीर वार्ड नं 10 के रहने वाले थे। दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने एक कांवरियां की मौत की पुष्टि की है अन्य का इलाज जारी है।
टायर फटने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आनन फानन में सभी कांवड़ियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक दर्जन से अधिक कांवड़ियों की गंभीर हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है अन्य कांवड़ियों का इलाज जारी है। बताया जाता है कि सभी कांवड़िया उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के रहने वाले है। घटना की सूचना मिलते ही सभी के परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH-28 ढेपुरा गांव के पास की है। पिकअप पलटते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना में 50 कांवड़ियों का जत्था घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां 10 गंभीर रूप से जख्मी कांवड़ियों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां सभी का इलाज जारी है ।सभी जख्मी कांवड़ियां उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर के रहने वाले बताए गए हैं।
बताया गया है कि सभी कांवड़ियां झमटिया से जल भरकर समस्तीपुर थानेश्वर स्थान में बाबा भोले पर जलाभिषेक करने वाले थे। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।पिकअप वैन पर सवार करीब 50 से अधिक कांवड़िये घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं 10 गंभीर रूप से जख्मी कांवड़ियों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया गया है कि ज्यादातर कांवड़ियों को हाथ और पैर में हल्की चोटें आई हैं। हालांकि 10 घायल कांवड़ियों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, पिकअप पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया और उजियारपुर थाना क्षेत्र लोहागीर के लोग सवार थे। सावन मास की अंतिम सोमवारी को समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सभी जल लेने के लिए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा नदी से जल लेने के लिए जा रहे थे।
