ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 85 लाख कैश व हथियार बरामद, मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा Success Story: कौन हैं IAS अनु गर्ग, जो बनने जा रही हैं पहली महिला मुख्य सचिव? जानिए सफलता की कहानी Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने फैंस को दिया क्रिसमस गिफ्त, जारी की 'वेलकम टू द जंगल' का फर्स्ट लूक; नए साल में होगी रिलीज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ा खेल होने के आसार: 3 विधायकों ने पार्टी के भोज का बहिष्कार कर नितीन नबीन से की मुलाकात, क्या टूटेगी RLM? Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर

समस्तीपुर में पुलिस का इकबाल खत्म, घर में घुसकर कबाड़ी वाले की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर में पुलिस का इकबाल खत्म, घर में घुसकर कबाड़ी वाले की गोली मारकर हत्या

18-Sep-2024 08:36 PM

By RAMESH SHANKAR

 SAMASTIPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस का इकबाल ही समाप्त हो चुका है। इस बार बदमाशों ने बिहार के समस्तीपुर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के नीम गली में बुधवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कबाड़ी वाले की गोली मारकर हत्या कर दी। 


कबाड़ी दुकानदार को घर में घुसकर गोली मारी गयी। गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 नीम गली के निवासी शंभू सेठ के 40 वर्षीय पुत्र बेचू सेठ के रूप में की गई है। जो कबाड़ी का दुकान चलाते थे।


वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि एक दिन पूर्व बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर उनका मोहल्ले में ही किसी के साथ झगड़ा हुआ था। बताते हैं कि मृतक नीम गली के अपने आवास पर बैठे थे इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें सामने से गोली मारकर बाईपास की ओर फरार हो गये।


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुँची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी। इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लच्चर पुलिसिया व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों के कहना है कि समस्तीपुर में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है और यही कारण है कि घर में घुसकर कबाड़ी वाले बेचू सेठ की हत्या कर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर है। अब देखना होगा कि समस्तीपुर की पुलिस कब तक हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है। अब सभी की नजरें पुलिस पर ही टिकी हुई है। 


समस्तीपुर में कबाड़ व्यवसाई की गोली मारकर हत्या मामले में समस्तीपुर के आरजेडी विधायक और बिहार विधानसभा में सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगो से घटना की जानकारी लेने के बाद अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि समस्तीपुर में पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। अपराधी जब चाहे किसी की भी हत्या कर दे रहे है। मृतक सामाजिक व्यक्ति थे और काफी मिलनसार स्वभाव के थे।लेकिन उनके घर पर आकर उनकी सरेआम हत्या कर दी गई है।चेतावनी देते हुए शाहीन ने कहा कि जल्द ही इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो राजद इसे विधानसभा में उठाएगा साथ ही आंदोलन भी किया जाएगा।