ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन को दी गयी श्रद्धांजलि, बोले गिरिराज..ऋषि रंजन की शहादत बेकार नहीं जाएगी

शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन को दी गयी श्रद्धांजलि, बोले गिरिराज..ऋषि रंजन की शहादत बेकार नहीं जाएगी

13-Nov-2021 09:01 PM

By JITENDRA

BEGUSARAI:  जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के शिकार हुए शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को आज श्रद्धांजलि दी गयी। बेगूसराय के सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मंत्री जिवेश मिश्रा, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, सेवानिवृत्त जज एवं सेना के अधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, पुष्कर प्रसाद सिंह समेत कई गणमान्य शामिल हुए। शहीद ऋषि रंजन के तैलिय चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऋषि रंजन की शहादत बेकार नहीं जाएगी।


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सेना को टेक्नोलॉजी से जोड़ रही है। नए-नए तकनीक से सेना को लैश किया जा रहा है। पहला मौका है जब देश का प्रधानमंत्री पिछले सात साल से लगातार दीपावली के अवसर पर भारतीय सीमा पर जाकर सेना का मनोबल बढ़ाते हैं। अद्भुत है शहीद ऋषि का परिवार जिसमें सभी लोग सेना में सेवा देकर देश के लिए समर्पित हैं। शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देना है तो सभी दलीय सीमा से ऊपर उठकर आतंकी गतिविधि के विरुद्ध एकजुट होना होगा। शहीद ऋषि के सम्मान में सड़क एवं जीडी कॉलेज के समीप स्थित चौक का नामकरण होगा। जिला मुख्यालय के टेढ़ीनाथ चौक के समीप स्थित शहीद स्मारक को पुनर्जीवित किया जाएगा। इनके याद को अक्षुण्ण रखने के लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री से अनुरोध करेंगे। आध्यात्मिक गुरु शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद भी इसी तरुण उम्र में देश के लिए निकल पड़े थे। ऋषि देश के लिए शहीद हुए हैं। 


सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा नेे कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए दिया गया शहादत गौरव प्रदान करता है। यही वह वीर सपूत हैं, जिनके कारण देशवासी का सोच, सपना और नींद पूरा होता है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शहीद के प्रति सम्मान सुनिश्चित किया, पूरा देश ऐसे सपूत के राष्ट्रवाद को नमन करता है। हम सब सरकार समाज और व्यक्तिगत तौर पर शहीदोंं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करतेे रहेंगे, परिवार की सभी अपेक्षा पूरी की जाएगी। 


कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए बिहार सरकार के मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि शहीद के पिता को पुत्र की कमी नहीं होने देना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस परिवार ने देश की सेवा पूरे खानदान को झोंक दिया है, इनके सभी मांग को सरकार पूरा करेगी। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शहीद सपूत पूरे देश का होता है, परिवार ने व्यक्ति को खोया यह दुख है। लेकिन गर्व है कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए जीवनदान दिया। विपरीत परिस्थिति में भी सीमा की रक्षा करने वाले वीर जवानों के कारण देश सुरक्षित है। हिंदुस्तान के बाहर की जो ताकत वीर सैनिकों की शहादत का कारण बनती है, केंद्र सरकार उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बिहार सरकार परिजनों के साथ है, परिजनों ने सरकार से जो अपेक्षा की है वह पूरा किया जाएगा। 


सेवानिवृत्त जज एवं सेना के अधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता तथा अमरेंद्र कुमार अमर एवं पुष्कर प्रसाद सिंह के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को शिक्षक नेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, विधायक राजकुमार सिंह, विधायक सूर्यकांत पासवान, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, निवर्तमान मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यक्रम संयोजक पूर्व मेयर संंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के पिता राजीव रंजन ने अपने पुत्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।